ETV Bharat / state

ट्रांसपोर्टेशन की आड़ में मादक पदार्थ तस्करी, 750 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद - एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

श्रीगंगानगर पुलिस ने 750 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया (illegal doda saw dust seized in Sriganganagar) है. सूरतगढ़ से 2 किमी दूर इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस ने ट्रांसपोर्टेशन की आड़ में तस्करी कर ले जाए जा रहे डोडा पोस्त सहित ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

750 kg doda saw dust seized in Sriganganagar
ट्रांसपोर्टेशन की आड़ में मादक पदार्थ तस्करी, 750 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 8:11 PM IST

श्रीगंगानगर. जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान पूरे जिले में जारी है. इसी कड़ी में डीएसटी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ट्रांसपोर्टेशन की आड़ में 750 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया (750 kg doda saw dust seized in Sriganganagar) है. इस टीम ने एक ट्रक को भी जब्त किया है.

एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि सूरतगढ़ से 2 किलोमीटर दूर यह कार्रवाई की गई. डीएसटी प्रभारी कश्यप सिंह और सूरतगढ़ सिटी थाना के एसआई ओमप्रकाश ने पुलिस जाब्ते के साथ लावारिस हालत में खड़े ट्रक की तलाशी ली, तो इस ट्रक में से 750 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ. एसपी ने बताया कि बड़ी मात्रा में बरामद हुआ डोडा पोस्त प्लास्टिक के कट्टो में भरा हुआ था. एसपी के अनुसार इस ट्रक में ट्रांसपोर्ट का सामान भरा हुआ था, जिसे भी जब्त कर लिया गया है. साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

पढ़ें: 415 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद, आरोपी से एक अवैध लोडेड पिस्टल व तीन कारतूस बरामद

अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच सूरतगढ़ सदर थानाधिकारी सुभाषचन्द्र को सौंपी गयी है. गौरतलब है कि श्रीगंगानगर एसपी आनंद शर्मा ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में पिछले दिनों सादुलशहर में भी 11 नशा मुक्ति केंद्रों पर छापामारी की गई थी. भारी अनियमितताएं मिलने के बाद सभी नशा मुक्ति केंद्रों को बंद करवा दिया गया है.

श्रीगंगानगर. जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान पूरे जिले में जारी है. इसी कड़ी में डीएसटी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ट्रांसपोर्टेशन की आड़ में 750 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया (750 kg doda saw dust seized in Sriganganagar) है. इस टीम ने एक ट्रक को भी जब्त किया है.

एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि सूरतगढ़ से 2 किलोमीटर दूर यह कार्रवाई की गई. डीएसटी प्रभारी कश्यप सिंह और सूरतगढ़ सिटी थाना के एसआई ओमप्रकाश ने पुलिस जाब्ते के साथ लावारिस हालत में खड़े ट्रक की तलाशी ली, तो इस ट्रक में से 750 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ. एसपी ने बताया कि बड़ी मात्रा में बरामद हुआ डोडा पोस्त प्लास्टिक के कट्टो में भरा हुआ था. एसपी के अनुसार इस ट्रक में ट्रांसपोर्ट का सामान भरा हुआ था, जिसे भी जब्त कर लिया गया है. साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

पढ़ें: 415 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद, आरोपी से एक अवैध लोडेड पिस्टल व तीन कारतूस बरामद

अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच सूरतगढ़ सदर थानाधिकारी सुभाषचन्द्र को सौंपी गयी है. गौरतलब है कि श्रीगंगानगर एसपी आनंद शर्मा ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में पिछले दिनों सादुलशहर में भी 11 नशा मुक्ति केंद्रों पर छापामारी की गई थी. भारी अनियमितताएं मिलने के बाद सभी नशा मुक्ति केंद्रों को बंद करवा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.