सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). शहर में सोमवार को 23 कोरोना पॉजिटिव रोगी एक साथ आने पर पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं, सबसे ज्यादा 13 एलआईसी कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं. सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलग-अलग जगह वार्डों में पहुंची. यह पहला मामला है जब 23 लोग एक साथ संक्रमित पाए गए है.
बीसीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि बीते 22 अगस्त को 81 लोगों की रैंडम सैंपलिंग की गई, जिसे बीकानेर जांच के लिए भिजवाए गए थे. इस रिपोर्ट में सूरतगढ़ के 23 लोग संक्रमित पाए गए है. अब स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमितों के घर जाकर उनकी ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाल रही है.
बीसीएमओ ने बताया कि रोगी वार्ड नंबर 6, 37, 1, 25, 14, 9, 31, 16, 2, 14, 42, 22 और पुराना हाउसिंग बोर्ड के रहने वाले है. इनमें वार्ड नंबर 42 के एक ही परिवार के 5 और वार्ड नंबर 22 में एक ही परिवार के 3 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होने बताया कि कोरोना रोगियों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया जाएगा. साथ ही जिन लोगों के घर पर सुविधा है, उन्हें घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
पढ़ें- बूंदी में सोमवार को सामने आए 28 नए कोरोना मरीज, 496 पर पहुंचा आंकड़ा
वहीं, ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव मरीज की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है. ज्यादा रोगी पूर्व में कोरोना मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है. नगरपालिका द्वारा विभिन्न वार्डों में दवा का छिड़काव और बैरिकेटिंग कर गलियों को सीज कर पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा.
घर रहें, सुरक्षित रहें
बीसीएमओ ने कहा कि हम खुद की लापरवाही के कारण कोरोना वायरस के संपर्क में आ रहे है. लापरवाही के कारण शहर में कोरोना के मरीज दिनो-दिन बढ़ते जा रहे है. यह सभी के लिए घातक होगा. मेरी आप सभी से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा साबुन से हाथ धोए, घर से जरूरी हो, तभी बाहर निकले. अगर घर से बाहर निकले तो मुंह पर मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें. सभी को इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा.
3 दिन बंद रहेगा बाजार
एसडीएम मनोज कुमार मीणा ने कहा कि कलेक्टर के आदेश पर आगामी 3 दिन बाजार बंद रहेगा. वहीं, आवश्यक सेवाओं में छूट रहेगी. इस दौरान सब्जी, रेहडी विक्रेता गली-गली जाकर सब्जी बेच सकते है. इसके साथ ही एसडीएम ने अपील की कि बाजार बंद रखने और घर से नहीं निकलने पर प्रशासन का सहयोग करें.