श्रीगंगानगर. जिले में करोना की दूसरी लहर नजर आने लगी है. श्रीगंगानगर में लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव रोगियों से अब जिले में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है. पिछले कुछ दिनों में अब तक 68 कोरोना संक्रमित रोगी सामने आए है.
पिछ्ले एक सप्ताह की बात करें तो 14 नए कोरोना के सामने आ चुके हैं. अनूपगढ़ के नाहरावाली गांव के स्कूल से दो और विद्यार्थी करोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों विद्यार्थियों की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं. इस स्कूल के अब तक तीन छात्र करोना संक्रमित मिले हैं. इससे पहले 26 मार्च को एक छात्र की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके अगले दिन छात्र को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था.
यह भी पढ़ें. पटवारियों की हड़ताल के चलते आज से नई व्यवस्था, किसान स्वघोषणा के आधार पर करा सकेंगे पंजीयन व उपज बेचान
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 17 विद्यार्थियों और तीन अध्यापकों की कोरोना जांच के सैंपल लिए थे. इनमें से 14 की रिपोर्ट नेगेटिव आई. जबकि छह की रिपोर्ट बुधवार रात को आई. इसमें 2 छात्र संक्रमित पाए गए. संक्रमित मिले दोनों छात्रों में बुखार, जुकाम आदि के लक्षण नहीं है. दोनों विद्यार्थियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. इनके ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर सैंपल लिए जाएंगे.
वहीं विद्यालय प्रशासन को सूचित किया गया है कि संक्रमित दोनों छात्रों को विद्यालय नहीं आने के लिए पाबंद किया जाए. 27 मार्च को जिन 17 विद्यार्थियों और 3 शिक्षकों के सैंपल लिए गए थे, वे सभी एहतियात के तौर पर स्कूल नहीं आ रहे हैं. इससे पहले संक्रमित मिले 2 विद्यार्थी में एक गांव नाहरावाली का निवासी है. जबकि दूसरा निकटवर्ती गांव ढाबा का है.