ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में पेस्टीसाइड के असर से 10 लोग बेहोश - 10 people unconscious in Sriganganagar

श्रीगंगानगर में गुरुवार को पेस्टीसाइड के प्रभाव से 10 लोग बेहोश (10 people unconscious due to effect of pesticide) हो गए. सभी का इलाज जारी है. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

10 people unconscious due to effect of pesticide
10 people unconscious due to effect of pesticide
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 12:41 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के रावला मंडी थाना के सात बीडी गांव में गुरुवार को पेस्टीसाइड के प्रभाव से 10 लोग बेहोश (10 people unconscious due to effect of pesticide) हो गए. पेस्टीसाइड के प्रभाव से बेहोश हुए ये सभी दस सदस्य एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. बेहोश होने वालों में 7 बच्चे और 3 महिलाएं हैं. घटना के मुताबिक किसान के घर में फसल में डालने के लिए पेस्टीसाइड की बोतल मटके में रखी हुई थी. गुरुवार सुबह परिवार के बच्चे और महिलाएं खेत में कॉटन चुगाई के लिए जब घर से पानी लेकर जाने लगे तो पेस्टीसाइड की बोतल को मटके से बाहर निकालकर उसी मटके में पानी भर लिया.

खेत में जाने के बाद काम करने के दौरान इन सभी लोगों ने बारी-बारी से मटके से पानी लेकर पिया. पानी पीने के कुछ समय बाद एक-एक करके सभी को उल्टियां आने लगी और बेहोश हो गए. जिसके बाद खेतो में काम कर रहे आस पड़ोस के लोगों ने इनको रावला मंडी के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है, जहां डॉक्टर ने इनका इलाज शुरू किया है.

पढ़ें- धौलपुर में फूड पॉइजनिंग, 5 बच्चे सहित 20 लोग बीमार

जानकारी के मुताबिक बेहोश हुए सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं रावला मंडी उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स से मिली जानकारी के मुताबिक पेस्टीसाइड किसी के शरीर में नहीं गया है. मटके में रखी जहर की बोतल के कुछ अंश पानी में घुलने से पानी जहरीला हो गया और सभी सदस्य बेहोश हो गए. फिलहाल, सभी का इलाज चल रहा है.

श्रीगंगानगर. जिले के रावला मंडी थाना के सात बीडी गांव में गुरुवार को पेस्टीसाइड के प्रभाव से 10 लोग बेहोश (10 people unconscious due to effect of pesticide) हो गए. पेस्टीसाइड के प्रभाव से बेहोश हुए ये सभी दस सदस्य एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. बेहोश होने वालों में 7 बच्चे और 3 महिलाएं हैं. घटना के मुताबिक किसान के घर में फसल में डालने के लिए पेस्टीसाइड की बोतल मटके में रखी हुई थी. गुरुवार सुबह परिवार के बच्चे और महिलाएं खेत में कॉटन चुगाई के लिए जब घर से पानी लेकर जाने लगे तो पेस्टीसाइड की बोतल को मटके से बाहर निकालकर उसी मटके में पानी भर लिया.

खेत में जाने के बाद काम करने के दौरान इन सभी लोगों ने बारी-बारी से मटके से पानी लेकर पिया. पानी पीने के कुछ समय बाद एक-एक करके सभी को उल्टियां आने लगी और बेहोश हो गए. जिसके बाद खेतो में काम कर रहे आस पड़ोस के लोगों ने इनको रावला मंडी के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है, जहां डॉक्टर ने इनका इलाज शुरू किया है.

पढ़ें- धौलपुर में फूड पॉइजनिंग, 5 बच्चे सहित 20 लोग बीमार

जानकारी के मुताबिक बेहोश हुए सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं रावला मंडी उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स से मिली जानकारी के मुताबिक पेस्टीसाइड किसी के शरीर में नहीं गया है. मटके में रखी जहर की बोतल के कुछ अंश पानी में घुलने से पानी जहरीला हो गया और सभी सदस्य बेहोश हो गए. फिलहाल, सभी का इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.