सिरोही. जिला मुख्यालय पर गुरुवार सुबह थाने से महज 150 दूर युवक की हत्या से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली.
कोतवाली थानाधिकारी राजेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि थाना क्षेत्र के झुपाघाट में रहने वाले रमेश की गुरुवार अलसुबह करीब 5 बजे दो बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी और मौके से फरार हो (Youth attacked and murdered in Sirohi) गए. घटना में एक आरोपी नामजद है. मौके का जायजा लेने एएसपी देवाराम चौधरी, सीओ पारसा राम मौके पर पहुंचे. आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें बनाई गई हैं. वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
पढ़ें: चौकीदार की धारदार हथियार से हत्या, परिजनों और प्रशासन में सहमति के बाद हुआ पोस्टमार्टम