सुमेरपुर (पाली). सुमेरपुर के जवाई बांध स्थित हवा महल के पास सुमेरपुर पुलिस को एक युवक का शव मिला जिसके दोनों हाथ कटे हुए थे और सिर और गले में भी चोट के निशान मिले. पुलिस ने शिनाख्त करने के बाद शिवगंज पुलिस को सूचना दी. शिवगंज पुलिस ने बडग़ांव की गणेशनगर कालोनी निवासी कमलेश कुमार के परिजनों को सूचना देकर बुलवाया. पुलिस ने मृतक के पिता के द्नारा लिखाई गई रिपोर्ट पर चार युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया.
सिरोही जिले के शिवगंज तहसील क्षेत्र के गांव बडगांव की गणेशनगर कॉलोनी निवासी कमलेश कुमार पुत्र शंकरलाल माली का शव पुलिस को जवाई बांध में मिला. कमलेश कुमार 10 अक्टूबर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दूसरे दिन ही शिवगंज पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी. हवामहल के पास बांध में शव पानी में तैरता हुआ मिला जिसे देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सुमेरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बांध के अंदर से शव को बाहर निकाला. इसके बाद शव की शिनाख्त होने पर शिवगंज पुलिस को सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें: खबर का असर: CM गहलोत ने किया मदरसों के विकास के लिए 188 लाख रुपए देने की घोषणा
10 अक्टूबर से लापता था कमलेश माली, सिर और गले पर मिले चोट के निशान
कमलेश का शव मिलने के बाद सुबह 10 बजे मृतक के परिजन एवं माली समाज के लोग मौके पर पहुंचे. जब लोगों ने शव को देखा तो उसके दोनों हाथ कटे होने एवं उसके सिर और गले पर चोट के निशान दिखने पर उन्होंने हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की और सुमेरपुर के सरकारी अस्पताल स्थित मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए. इसकी सूचना मिलने पर सिरोही पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा और डीएसपी ओम कुमार पुरोहित सुमेरपुर अस्पताल पहुंचे तथा धरने पर बैठे लोगों से बातचीत कर के उन्हें मामले की निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन दिया.
पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
रिपोर्ट में बताया गया कि घर पर उसके पास दो युवक बाइक लेकर आए थे और उनके कानों में धमकी देकर उसे साथ ले गए थे. मृतक के पिता शंकरलाल ने रिपोर्ट में ईश्वर सिंह राठौड़, सतीश माली, प्रवीण कुमार सुआरा और वागाराम देवासी पर कमलेश की हत्या कर उसके शव को जवाई बांध में डालने का संदेह जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में यह भी बताया कि वागाराम देवासी ने 5 हजार रुपए की मांग भी की है.
आंधप्रदेश में नौकरी करता था कमलेश
पुलिस ने मृतक के पिता शंकरलाल माली की रिपोर्ट पर कमलेश के चार दोस्तों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. शंकर लाल माली ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र कमलेश आंध्र प्रदेश में नौकरी करता है और वहां से एक महीने पहले यहां आया था. युवक 10 अक्टूबर की दोपहर करीब 3 बजे बहन अरुणा को जालोर जाने वाली बस में बैठाने के लिए बस स्टैंड गया था. वहां से वह वापस घर लौटा तथा घर में बाइक, मोबाइल और पर्स रखकर दो युवकों के साथ बाइक पर फिर से निकल गया और उसके बाद वापस नहीं लौटा.