सिरोही. जिले के शिवगंज स्थिति पंचदेवल में कुआं ढहने से मलबे में दबे मजदूर के मामले में प्रशासन को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. 27 घंटे बाद भी प्रशासन के हाथ खाली हैं. हालांकि रेस्क्यू टीम लगातार कुएं को खाली कर मजदूर को ढूढ़ने का प्रयास कर रही है. स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा सहित प्रशासनिक अधिकारी और रेस्क्यू टीम के लोग मौके पर हैं.
बता दें कि मंगलवार दोपहर को शिवगंज के पंचदेवल में एक कृषि कुएं की मरम्मत के दौरान कुआं भरभरा कर ढह गया. हादसे के वक्त कुल तीन मजदूर कार्य कर रहे थे. दो मजदूर रस्सी के सहारे बाहर निकल आए, पर एक मजदूर मुन्नाराम भील मिट्टी के ढेर में दब गया. घटना की जानकारी मिलने पर विधाक संयम लोढ़ा, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद, एसपी पूजा अवाना एसडीएम भागीरथ चौधरी सहित रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची थी और रेस्क्यू शुरू किया. पर मंगलवार को कोई सफलता नहीं मिली. रात होने के बाद रेस्क्यू को रोका गया.
कुएं का पानी किया जा रहा खाली
बुधवार सुबह होते ही प्रशासन ने प्लान बनाया की पहले कुएं में मौजूद पानी को खाली करवाया जाए, मौके पर लगी मोटर से पानी को खाली करना शुरू किया गया. बोरिंग करने वाली वाली मशीन को मौके पर बुलाया गया और प्रेशर के सहारे पानी को खाली करने के प्रयास शुरू किए गए, पर कुआं गहरा होने के चलते खाली होने का नाम नहीं ले रहा है. करीब 120 फीट गहरे कुएं में मिट्टी और पानी दोनों भरे हुए जिसके चलते प्रशासन को रेस्क्यू करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आस लगाए बैठे परिजन
रेस्क्यू के दौरान एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. 15 सदस्यों की टीम लगातार तकनीकी और परम्परागत रणनीति के तहत दबे मजदूर को निकालने का प्रयास कर रहे हैं, पर कोई सफलता नहीं मिल रही है. दोपहर को दो मोटर को भी कुएं पर लगाया गया और पानी को कुएं से बाहर निकाला जा रहा है. उधर इतनी ज्यादा मात्रा में कुआं से पानी बाहर आने से आसपास पानी का जमाव हो गया है. परिजन और ग्रामीण लगातार उम्मीद भरी निगाहों से कुएं के सामने टकटकी लगाए बैठे हैं, कि दबा मजदूर सकुशल बाहर आ जाए.
रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. विधायक संयम लोढ़ा घटना के बाद से ही लगातार मौके पर हैं और अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. एसडीएम भागीरथ चौधरी, पिण्डवाड़ा सीओ किशोर सिंह सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी, आल्पा गांव सरपंच नारायण रावल भी मौके पर हैं.