ETV Bharat / state

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने कैमरे में रिकार्ड किया तेंदुए के शिकार का लाइव फोटो, देखें तस्वीरें - तेंदुए के शिकार का लाइव फोटो

सिरोही-पाली जिले की सीमा पर मौजूद जवाई लेपर्ड कंसर्वेशन रिजर्व के बेड़ा गांव के समीप इन दिनों एक मादा तेंदुआ नीलम ने 3 शावकों को जन्म दिया है. शावकों को पालन पोषन करने के लिए मादा तेंदुआ को दिन में भी शिकार करना पड़ रहा है, जो दुर्लभ है. ऐसा ही एक दुर्लभ दृश्य वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में रिकार्ड किया है, जब तेंदुआ शिकार कर रही थी. नीचे देखें तेंदुआ द्वारा शिकार करने का लाइव फोटा...

sirohi news, photo of leopard hunt, rare scene
तेंदुए के शिकार का लाइव फोटो
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 12:11 PM IST

सिरोही. सिरोही-पाली जिले की सीमा पर मौजूद जवाई लेपर्ड कंसर्वेशन रिजर्व के बेड़ा गांव के समीप इन दिनों एक मादा तेंदुआ नीलम ने 3 शावकों को जन्म दिया है. शावकों की उम्र लगभग 4 माह की है. नीलम अपने शावकों का पालन पोषण भी पूरी जिम्मेदारी के साथ कर रही है. अक्सर रात में शिकार करने वाला यह वन्यजीव दिन में भी शिकार करता नजर आया, जो एक दुर्लभ दृश्य है. वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर धीरज माली और शैलेश्वर सिंह राणावत ने पिछले कुछ समय में नीलम और उसके शावकों की कई तस्वीरें और वीडियो अपने कैमरा में कैद हैं.

sirohi news, photo of leopard hunt, rare scene
तेंदुए के शिकार का लाइव फोटो

गुरुवार को सवेरे मादा पैंथर नीलम 7 बजे ही गुफा के अंदर चली गई थी. जिसके बाद दोनों वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर भी वहां से जाने की तैयारी करने लगे थे, लेकिन अचानक ही वह गुफा से निकलकर पहाड़ की चोटी पर चढ़कर बैठ गई और अपने शिकार की योजना बनाती नजर आई. करीब 2 घंटों से भी अधिक समय तक नीलम पहाड़ की चोटी पर बैठी रही और चारों तरफ नजरे घुमा रही थी कि अचानक ही दूर से ही भेड़ बकरियों का एक झुंड उसे दिख गया. उन्हें देखकर वह झाड़ियों में दुबक गई और उनके नजदीक आने का इंतजार करने लगी.

sirohi news, photo of leopard hunt, rare scene
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने कैमरे में रिकार्ड किया तेंदुए के शिकार का लाइव फोटो

यह भी पढ़ें- आज दुर्गाष्टमी पर करें मां महागौरी की उपासना, दूर होंगे कई कष्ट

नीलम को शिकार की मुद्रा में आते देखकर दोनों वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अपने कैमरा के साथ तैयार हो गए. कुछ देर बाद झाड़ियों में छुपती हुई दबे पांव घात लगाकर बैठ गई और सही मौका मिलते ही अपने शिकार पर झपट पड़ी. इस पूरे घटनाक्रम को दोनों वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने अपने अपने कैमरा में रिकॉर्ड कर लिया. मादा पैंथर के शिकार की यह तस्वीरें वाईल्डलाईफ फोटोग्राफर धीरज माली ने ईटीवी भारत के साथ साझा की है. गौरतलब है कि पैंथर के आवजाही की तस्वीरें यूं अक्सर ही देखने को मिलती है, पर शिकार करते हुए ये तस्वीरें दुर्लभ है.

सिरोही. सिरोही-पाली जिले की सीमा पर मौजूद जवाई लेपर्ड कंसर्वेशन रिजर्व के बेड़ा गांव के समीप इन दिनों एक मादा तेंदुआ नीलम ने 3 शावकों को जन्म दिया है. शावकों की उम्र लगभग 4 माह की है. नीलम अपने शावकों का पालन पोषण भी पूरी जिम्मेदारी के साथ कर रही है. अक्सर रात में शिकार करने वाला यह वन्यजीव दिन में भी शिकार करता नजर आया, जो एक दुर्लभ दृश्य है. वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर धीरज माली और शैलेश्वर सिंह राणावत ने पिछले कुछ समय में नीलम और उसके शावकों की कई तस्वीरें और वीडियो अपने कैमरा में कैद हैं.

sirohi news, photo of leopard hunt, rare scene
तेंदुए के शिकार का लाइव फोटो

गुरुवार को सवेरे मादा पैंथर नीलम 7 बजे ही गुफा के अंदर चली गई थी. जिसके बाद दोनों वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर भी वहां से जाने की तैयारी करने लगे थे, लेकिन अचानक ही वह गुफा से निकलकर पहाड़ की चोटी पर चढ़कर बैठ गई और अपने शिकार की योजना बनाती नजर आई. करीब 2 घंटों से भी अधिक समय तक नीलम पहाड़ की चोटी पर बैठी रही और चारों तरफ नजरे घुमा रही थी कि अचानक ही दूर से ही भेड़ बकरियों का एक झुंड उसे दिख गया. उन्हें देखकर वह झाड़ियों में दुबक गई और उनके नजदीक आने का इंतजार करने लगी.

sirohi news, photo of leopard hunt, rare scene
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने कैमरे में रिकार्ड किया तेंदुए के शिकार का लाइव फोटो

यह भी पढ़ें- आज दुर्गाष्टमी पर करें मां महागौरी की उपासना, दूर होंगे कई कष्ट

नीलम को शिकार की मुद्रा में आते देखकर दोनों वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अपने कैमरा के साथ तैयार हो गए. कुछ देर बाद झाड़ियों में छुपती हुई दबे पांव घात लगाकर बैठ गई और सही मौका मिलते ही अपने शिकार पर झपट पड़ी. इस पूरे घटनाक्रम को दोनों वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने अपने अपने कैमरा में रिकॉर्ड कर लिया. मादा पैंथर के शिकार की यह तस्वीरें वाईल्डलाईफ फोटोग्राफर धीरज माली ने ईटीवी भारत के साथ साझा की है. गौरतलब है कि पैंथर के आवजाही की तस्वीरें यूं अक्सर ही देखने को मिलती है, पर शिकार करते हुए ये तस्वीरें दुर्लभ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.