ETV Bharat / state

Sirohi Police Viral Audio: एएसपी-पीए का ऑडियो लीक, एसपी के Farewell गिफ्ट को लेकर अफसर ने लगाई फटकार - सिरोही एसपी का फेरवेल

सिरोही में इन दिनों पुलिस अफसर की Leaked चैट चर्चा में है (Sirohi Police Viral Audio). इसमें जिले के एएसपी अपने पीए को फटकार लगा रहे हैं. मामला एसपी साहब के तबादले पर जुटाए गए फंड का है.

Sirohi Police Viral Audio
एएसपी-पीए का ऑडियो लीक
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 1:48 PM IST

सिरोही. जिले में एक ऑडियो के वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है (Sirohi Police Viral Audio). इसकी गूंज पुलिस हेडक्वार्टस तक सुनी जा रही है. इस वायरल ऑडियो में एसपी के तबादले का जिक्र है. बातचीत से पैसों की उगाही को लेकर नाराजगी जाहिर हो रही है. इसमें एएसपी और उनके पीए के बीच की मंत्रणा है. बात एसपी धर्मेन्द्र सिंह के गिफ्ट को लेकर की गई है.

दरअसल, जिले के एसपी धर्मेंद्र सिंह का धौलपुर में तबादला हुआ. जिसके बाद पुलिस विभाग ने विदाई समारोह का आयोजन किया. कथित तौर पर इस दौरान पुलिस महकमे ने साहब के फेरवेल के लिए गिफ्ट प्लान किया. इसके लिए सीओ और थानाधिकारियों से पैसे जुटाए गए. 30 जून को तबादला सूची आने के बाद ही यह धन संग्रहण का कार्य शुरू हो गया. जानकारी के अनुसार ब्रीफकेस में 3 लाख 75 हजार का गिफ्ट एसपी को दिया गया. जब एसपी को इस भनक लगी तो उक्त अधिकारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने तुरंत ही यह गिफ्ट लौटा दिया.

पढ़ें-Jodhpur Trader Kidnapping Case: मनी डील का ऑडियो वायरल, 'वसूली कर्ता' बोला- 'उड़ कर आओ चाहे चलकर आओ, मुझे मेरी रकम चाहिए'

यह ऑडियो एएसपी देवेंद्र शर्मा और उनके पीए के बीच का बताया जा रहा है (Viral Audio Of Sirohi ASP). वायरल ऑडियो में अधिकारी अपने अधीनस्थ पर गुस्सा हैं. वो कह रहे हैं कि खर्चा 3 लाख 75 हज़ार का ही हुआ तो आपने ज्यादा पैसे की उगाही कैसे की? इस ऑडियो में यह साफ़ नहीं हो पाया की रिकॉडिंग किसने की और किस मकसद से यह वायरल की. फिलहाल यह ऑडियो सिरोही पुलिस महकमे से लेकर पीएचक्यू तक चर्चा का विषय बना हुआ है.

एएसपी देवेंद्र शर्मा से इस बारे में जब बात की गई तो उन्होंने कहा की पीए ने थानाधिकारियों से 50-50 हज़ार की मांग की थी. इसकी जानकारी मिलने पर एएसपी ने उन्हें डांटा था. अब उसमें ऑडियो रिकॉर्डिंग करके वायरल क्यों की, उसकी क्या मंशा थी इसके बारे में मुझे नहीं पता. वहीं, एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा की विदाई समारोह में उन्हें एक सिरोही की तलवार और एक गिफ्ट मिला था. उन्होंने गिफ्ट तुरंत लौटा दिया था. एसपी के मुताबिक इस पूरे मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है.

सिरोही. जिले में एक ऑडियो के वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है (Sirohi Police Viral Audio). इसकी गूंज पुलिस हेडक्वार्टस तक सुनी जा रही है. इस वायरल ऑडियो में एसपी के तबादले का जिक्र है. बातचीत से पैसों की उगाही को लेकर नाराजगी जाहिर हो रही है. इसमें एएसपी और उनके पीए के बीच की मंत्रणा है. बात एसपी धर्मेन्द्र सिंह के गिफ्ट को लेकर की गई है.

दरअसल, जिले के एसपी धर्मेंद्र सिंह का धौलपुर में तबादला हुआ. जिसके बाद पुलिस विभाग ने विदाई समारोह का आयोजन किया. कथित तौर पर इस दौरान पुलिस महकमे ने साहब के फेरवेल के लिए गिफ्ट प्लान किया. इसके लिए सीओ और थानाधिकारियों से पैसे जुटाए गए. 30 जून को तबादला सूची आने के बाद ही यह धन संग्रहण का कार्य शुरू हो गया. जानकारी के अनुसार ब्रीफकेस में 3 लाख 75 हजार का गिफ्ट एसपी को दिया गया. जब एसपी को इस भनक लगी तो उक्त अधिकारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने तुरंत ही यह गिफ्ट लौटा दिया.

पढ़ें-Jodhpur Trader Kidnapping Case: मनी डील का ऑडियो वायरल, 'वसूली कर्ता' बोला- 'उड़ कर आओ चाहे चलकर आओ, मुझे मेरी रकम चाहिए'

यह ऑडियो एएसपी देवेंद्र शर्मा और उनके पीए के बीच का बताया जा रहा है (Viral Audio Of Sirohi ASP). वायरल ऑडियो में अधिकारी अपने अधीनस्थ पर गुस्सा हैं. वो कह रहे हैं कि खर्चा 3 लाख 75 हज़ार का ही हुआ तो आपने ज्यादा पैसे की उगाही कैसे की? इस ऑडियो में यह साफ़ नहीं हो पाया की रिकॉडिंग किसने की और किस मकसद से यह वायरल की. फिलहाल यह ऑडियो सिरोही पुलिस महकमे से लेकर पीएचक्यू तक चर्चा का विषय बना हुआ है.

एएसपी देवेंद्र शर्मा से इस बारे में जब बात की गई तो उन्होंने कहा की पीए ने थानाधिकारियों से 50-50 हज़ार की मांग की थी. इसकी जानकारी मिलने पर एएसपी ने उन्हें डांटा था. अब उसमें ऑडियो रिकॉर्डिंग करके वायरल क्यों की, उसकी क्या मंशा थी इसके बारे में मुझे नहीं पता. वहीं, एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा की विदाई समारोह में उन्हें एक सिरोही की तलवार और एक गिफ्ट मिला था. उन्होंने गिफ्ट तुरंत लौटा दिया था. एसपी के मुताबिक इस पूरे मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.