सिरोही. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें 3-4 पैंथर के साथ एक व्यक्ति सो रहा है और यह वायरल वीडियो सिरोही के पिपलेश्वर महादेव मंदिर के नाम से वायरल हो रहा है. जब ईटीवी भारत की टीम ने इसकी पड़ताल की तो यह वीडियो फेक निकला.
जानकारी के अनुसार सिरोही जिले सहित देशभर में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति का वन्यजीवों के प्रति प्रेम को दर्शाया जा रहा है और 4 पैंथर के साथ सो रहा है. पैंथर उठते हैं फिर से उसके साथ सो जाते हैं. वीडियो की पड़ताल के लिए ईटीवी भारत की टीम सिरोही के पीप्लेश्वर महादेव मंदिर गई.
वीडियो में बताई गई जगह से बिल्कुल अलग जगह थी. मंदिर के पुजारी प्रगाराम ने बताया की जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह यहां का नहीं है. वीडियो बिल्कुल झूठा है. एक स्थानीय युवक ने भी इस वीडियो को गलत बताया.
पढ़ें- सिरोही में वन्यजीवों का बढ़ता आतंक...अब पैंथर ने गायों को बनाया शिकार
सोशिल मीडिया पर वायरल वीडियो झूठा पाया गया. वीडियो में मौजूद युवक को देखने से प्रतीत होता है की, यह वीडियो अफ्रीका के जंगलों का हो सकता है. लेकिन इसे लेकर अब तक कोई पुख्ता जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है.