सिरोही. जिले के आबू नगरपालिका के वार्ड नंबर 13 में हुए उपचुनाव का परिणाम घोषित किया गया. परिणाम घोषित होने के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने विजय प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया.
बता दें कि रविवार को आबूरोड नगरपालिका के वार्ड नंबर 13 में उपचुनाव संपन्न हुआ था. उसके बाद मंगलवार सुबह मतों की गणना हुई . जानकारी के अनुसार वार्ड में कुल मतदाताओं की संख्या 794 थी, जिसमें से 681 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
पढ़ें - संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से समझिए आर्टिकल 370 की हर बारीकी
गणना के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद असलम को 102 मतों से विजय घोषित किया गया. वहीं दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी इमरान खान रहे हैं तो भाजपा के इमामुद्दीन तीसरे नम्बर पर रहे. गणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी वीर सिंह, तहसीलदार मनसूख डामोर, थाना अधिकारी अनिल बिश्नोई सहित पुलिस जाब्ता मौके पर बना रहा.
किसको मिले कितने वोट...
- कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद असलम - 275 वोट
- निर्दलीय प्रत्याशी इमरान - 173 वोट
- भाजपा प्रत्याशी इमामुद्दीन - 161 वोट
- निर्दलीय प्रत्याशी आबिद - 64 वोट
- नोटा - 8 वोट