सिरोही. जिले के मंडार थाना इलाके के भटाणा गांव में पिछले दिनों किशोर और किशोरी द्वारा फांसी लगाकर किए गए आत्महत्या प्रकरण में नया मोड़ सामने आया है. किशोरी के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि किशोर और किशोरी का अपहरण कर हत्या की गई है, साथ ही हत्या से पूर्व युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया है.
वहीं, इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने मंडार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मामले को दबाने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर किशोरी के परिजनों ने सोमवार जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इसस पहले परिजनों ने शहर के मुख्य मार्गों से होकर रैली भी निकाली. ज्ञापन में बताया गया की पुलिस प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है. ग्रामीणों ने पूरे घटना की सीबीआई जांच की भी मांग की.
दरअसल, सिरोही जिले के मंडार थाना क्षेत्र के भटाना गांव में 22 अप्रैल को युवक और युवती के शव पेड़ से लटकते मिले. जिसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा था. इधर, किशोरी के परिजन और ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि युवक और युवती ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि इन दोनों का अपहरण किया गया था. युवती के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ और दोनों की हत्या की गई है. इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. युवक और युवती के परिजन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी वे पुलिस अधिकारियों से मिलकर इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर चुके हैं. पूरे मामले पर जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा की मामले की जांच की जा रही है, जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी.