सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में चन्डेला की पहाड़ियों में मंगलवार देर शाम को एक नाबालिग लड़की का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलने पर सीओ प्रवीण कुमार, थानाधिकारी आनन्द कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव के पेड़ से नीचे उतारा और मोर्चरी में रखवाया. शव 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. वहीं बुधवार को मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कल्याणमल मीणा मौके पर पहुंचे और मामले में जानकारी ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को आबूरोड सदर थाना क्षेत्र स्थित चन्डेला में भाक्यारजी की पहाड़ियों में एक नाबालिग लड़की का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी आबूरोड सदर पुलिस को दी. पेड़ पर बालिका में शव के शव लटकने की खबर मिलते ही थानाधिकारी आनन्द कुमार, गिरवर चौकी प्रभारी जगदीश राठौड़ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतार अपने कब्जे में लिया. घटना के बाद मौके पर सीओ प्रवीण कुमार भी पहुंचे.
पढ़ें: भीलवाड़ाः जंगल में बकरियां चराने गईं दो बच्चियों की डूबने से मौत...कड़ी मशक्कत के बाद मिला शव
बालिका की पहचान चन्डेला निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. शव 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कल्याणमल मीणा मोर्चरी पहुंचे और मामले की जानकारी ली. एसपी कल्याणमल मीणा ने बताया की फिलहाल पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है और पूरे मामले को संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और स्थिति साफ हो पाएगी.