सिरोही. उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर साफतौर पर प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में देखने को मिल रहा है. माउंट आबू में लगातार पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है. जहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन भी 2 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया है. ऐसे में अचानक सर्दी बढ़ने से लोगों की कंपकंपी छूट गई है.
जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो बर्फबारी का असर सिरोही जिले के माउंट आबू में देखने को मिल रहा है. पिछले दो दिनों से हिल स्टेशन माउंट आबू का तापमान 2 डिग्री बना हुआ है. तापमान में गिरावट के चलते लोगों की दिनचर्या पर खासा असर पड़ा है. लोग देर से काम पर जाने लगे हैं. वहीं अलसुबह लोग गर्म कपड़ों में दिखाई दे रहे है. साथ ही अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं.
अधिकतम तापमान जहां गुरुवार को जिले में 23 डिग्री था, जो शुक्रवार को गिरकर 21 डिग्री पर पहुंच गया है. माउंट आबू घूमने आ रहे सैलानी चाय और अन्य गर्म पेय पदार्थ पीकर ठंड से बचने का जतन कर रहे है. वहीं पर्यटक इस मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में सर्दी का प्रकोप और ज्यादा बढ़ेगा.