सिरोही: प्रदेश में मौसम का हाल पल पल बदल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते माउंट आबू में लगातार पारे में उतार चढ़ाव देखने को मिल (Temperature Falls in Sirohi ) रहा है. 6 जनवरी को पारा 9 डिग्री था जो 7 जनवरी को 6 डिग्री गिरकर 3 डिग्री पर आ गया था. 8 जनवरी को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी पारा 5 डिग्री पर आ गया तो आज 9 जनवरी रविवार को फिर से गिर गया.
आज रविवार को तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली 7 डिग्री तक पारा एक ही दिन में गिरा और न्यूनतम तापमान -2 डिग्री दर्ज किया गया. पारे में गिरावट के बाद सर्द हवाओं ने स्थानीय लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है वहीं पर्यटक घूमने का मजा ले रहे है.
वहीं माउंट आबू पहुंचे पर्यटकों को ये मौसम लुभा रहा है. वही सर्दी से बचने के लिए गर्म कपडे चाय की चुस्कीयों हुए गर्म व्यंजनों का सहारा ले रहे है. उधर अगले दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहना का अनुमान लगाया जा रहा है.
पढ़ें-Rajasthan Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल के दाम जारी, जानिए आज का रेट
अभी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला-IMD
राजस्थान में देर रात प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो सुबह तक चल रहा है. मौसम विभाग की मानें, तो राजस्थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western disturbance active) होने के चलते 9 जनवरी तक बारिश होती रहेगी. इसे लेकर 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी (Yellow alert in Rajasthan) किया गया है. इससे पहले शुक्रवार को 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था.