सिरोही. जिले के आबूरोड मार्ग पर सातघूम के पास हादसा हुआ (Sirohi School Bus Accident). माउंट आबू से उतर रही बस के ब्रेकफेल होने से बस पहाड़ी से टकरा गई. हादसे में करीब 5-6 बच्चे चोटिल हो गए. छिपावेरी चौकी प्रभारी भवानी सिंह ने बताया की गुजरात के सूरत स्थित एक ढोलपाड़ा सरकारी स्कूल के बच्चे घूमने माउंट आबू आए थे. माउंट आबू घूमने के बाद शनिवार को सुबह करीब 11 बजे माउंट आबू सर रवाना हुए. रास्ते में अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए.
ब्रेक फेल होने से हादसा- बस का ब्रेक फेल होने के बाद भी चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया (Surat bus Accident in Sirohi). बिना दिमागी संतुलन खोए सातघूम के पास सड़क को खाली देख बस को पहाड़ी के सामने रोक दिया. इस कोशिश में बस पहाड़ी से जाकर भिड़ गई. बस के पहाड़ी में टकराने से बच्चे घबरा गए. चीख पुकार मच गई. बस को रोकने की एक कोशिश में आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद कई बच्चे बस में ही गिर गए जिसके चलते चोटिल हो गए. जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.
पढ़ें- Accident in Sirohi: कार और टैंकर के बीच भीषण टक्कर, 6 की मौत
45 बच्चे थे सवार- बस में 45 बच्चे सवार थे जिसमें 5-6 बच्चों के चोट आई है. घटना की सूचना मिलने अपर छिपावेरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और निजी वाहनों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. कुछ बच्चों को निजी बस से आबूरोड भेजा गया. हादसे में बस के चालक की सूझबुझ से बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, जिस पहाड़ी से बस टकराई उसके दूसरी तरह गहरी खाई थी.
ये हुए घायलः हादसे में राज पुत्र हरीश भाई, भक्ति पुत्री योगेश भाई, हर्ष पुत्र शैलेष भाई, ईशापुत्री सहदेव, विधि पुत्री संजय भाई, रोशनपुत्र राकेशा भाई, बिंदी पुत्री रावजी पटेल घायल हुए हैं. इसी प्रकार कुणाल पुत्र भरत भाई, ईशा पुत्री गणेश, दृष्टि पुत्री शांतिलाल व नीलपुत्र भावीन भाई निवासी सूरत जिसमें दो बच्चों का उपचार आबूरोड के ट्रामा सेंटर व अन्य का राजकीय अस्पताल आबूरोड में जारी है.