ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019:  सिरोही में कुल 70.12 फीसदी मतदान...छात्रों में दिखा उत्साह

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 6:53 PM IST

प्रदेशभर में मंगलवार को छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए. चुनाव को लेकर छात्रों में उत्साह बना रहा कॉलेजों के बाहर प्रत्याशी अपने-अपने समर्थन में वोट की अपील करते दिखे.

सिरोही छात्रसंघ चुनाव, sirohi student election news

सिरोही. जिले में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सुबह से छात्रों में उत्साह बना हुआ था. सिरोही जिले के पीजी कॉलेज की बात करें तो पीजी कॉलेज में कुल 2800 मत थे जिसमें से 1972 छात्रों ने अपने मत का प्रयोग किया. सिरोही में कुल 70.12 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. विधि कॉलेज में 88.12 % मतदान रहा. वहीं महिला कॉलेज में 77.12% मतदान किया गया.

सिरोही में कुल 70.12 प्रतिशत मतदान हुआ दर्ज

जिले के आबूरोड की बात करें तो आबूरोड महाविधालय में कुल 1454 मतदाता थे जिसमें से 1134 छात्रों ने मतदान किया है जिसके साथ कुल 78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019ः नेत्रहीन प्रत्याशी के इस हौसले को देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

छात्रसंघ चनाव को लेकर सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे तक विभिन्न कॉलेजों और महाविद्यालयों में मतदान किया गया. जिसके बाद मतपेटियों को भारी सुरक्षा के बीच रखा गया है. अब प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला बुधवार को मतगणना के बाद होगा जिसे लेकर प्रयाशियों के बीच कई तरह के दावे किए जा रहे है.

सिरोही. जिले में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सुबह से छात्रों में उत्साह बना हुआ था. सिरोही जिले के पीजी कॉलेज की बात करें तो पीजी कॉलेज में कुल 2800 मत थे जिसमें से 1972 छात्रों ने अपने मत का प्रयोग किया. सिरोही में कुल 70.12 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. विधि कॉलेज में 88.12 % मतदान रहा. वहीं महिला कॉलेज में 77.12% मतदान किया गया.

सिरोही में कुल 70.12 प्रतिशत मतदान हुआ दर्ज

जिले के आबूरोड की बात करें तो आबूरोड महाविधालय में कुल 1454 मतदाता थे जिसमें से 1134 छात्रों ने मतदान किया है जिसके साथ कुल 78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019ः नेत्रहीन प्रत्याशी के इस हौसले को देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

छात्रसंघ चनाव को लेकर सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे तक विभिन्न कॉलेजों और महाविद्यालयों में मतदान किया गया. जिसके बाद मतपेटियों को भारी सुरक्षा के बीच रखा गया है. अब प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला बुधवार को मतगणना के बाद होगा जिसे लेकर प्रयाशियों के बीच कई तरह के दावे किए जा रहे है.

Intro: जिलेभर में शांतिपूर्ण छात्रसंघ चुनाव संपन्न बुधवार को होगी गणना , प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटीयौ मे हुआ कैद ।

एंकर प्रदेशभर छात्र संघ चुनाव आज संपन्न हुए ।सिरोही जिले के सभी राजकीय महाविद्यालय में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए। छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों में उत्साह बना रहा कॉलेजों के बाहर प्रत्याशी अपने-अपने समर्थन में वोट की अपील छात्रों से करते रहे। इस द्वारा सुरक्षा के भारी इंतजाम रहे । जिलेभर में छात्रों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया वही छात्रों का भविष्य मतपेटीयौ मे कैद हो गया। जिसकी गणना 28 अगस्त को होगी। कड़ी सुरक्षा के बीच पेटीयों को रखा गया है।


Body: सिरोही जिले में चुनाव को लेकर सुबह से उत्साह बना हुआ था। सिरोही जिले के पीजी कॉलेज की बात करें तो पीजी कॉलेज में कुल 2800 मत थे जिसमें से 1972 छात्रों ने मतदान का प्रयोग किया कुल 70.12 प्रतिशत मतदान रहा । विधि कॉलेज में 88.12 % मतदान रहा । वही महिला कॉलेज में 77 . 12% मतदान रहा ।आबूरोड की बात करें तो आबूरोड महाविधालय में कुल 1454 मतदाता थे जिसमें से 1134 छात्रों ने मतदान का प्रयोग किया। कुल 78प्रतिशत मतदान रहा ।छात्रों का भविष्य मतपेटीयौ में कैद है । जिसकी मतगणना 28 अगस्त को होगी।


Conclusion: सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे तक छात्र संघ चुनाव को लेकरशांतिपूर्ण मतदान हुआ। जिसमें छात्रों में भारी उत्साह के साथ मतदान किया ।मतपेटियों को भारी सुरक्षा के बीच रखा गया है ।28 अगस्त को कॉलेज परिसर में मतों की गणना होगी ।वही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.