सिरोही. जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है. ट्रक से 1280 पेटी शराब बरामद की है. शराब की कीमत करीब 70 लाख रुपए आंकी जा रही है. मामले में ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कोतवाली थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि डीएसटी टीम के जरिए सूचना मिली कि ट्रक में अवैध शराब भरकर गुजरात सप्लाई की जा रही है. सूचना पर एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर डीएसटी टीम सिरोही और कोतवाली पुलिस ने सारनेश्वर पुलिया के पास नाकेबंदी की. इस दौरान एक ट्रक जो तीन त्रिपाल से ढका हुआ था, उसे रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान भारी मात्रा में शराब मिली. थानाधिकारी ने बताया की ट्रक को कोतवाली थाना लाया गया. ट्रक से पंजाब निर्मित अलग-अलग ब्रांड की 1280 पेटी शराब बरामद हुई है. इसकी अनुमानित कीमत 70 लाख रुपए आंकी गई है.
पढ़ेंः आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 55 लाख की अवैध शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
पटियाला से गुजरात ले जानी थी शराबः पूछताछ में चालक मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला निवासी कृष्णा बैरागी ने बताया की उसे ट्रक पंजाब के पटियाला से 40 किलोमीटर दूर भवानीगढ़ पर सड़क पर मिला था. सप्लाई के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने कहा की आबूरोड जाकर फोन करने पर बताया जाएगा कि गुजरात में शराब की सप्लाई कहां देनी है. लेकिन आबूरोड पहुंचने से पहले से ट्रक को पकड़ लिया गया. गिरफ्तार चालक को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.