सिरोही. जिले में प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी की मौजूदगी में कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत बैठक हुई. इस दौरान सांसद देवजी पटेल ने नाराजगी जताते हुए पीएमओ डॉ. दर्शन ग्रोवर को फटकार लगाते हुए कहा कि ये चवन्नागिरी यहां नहीं चलेगी. सांसद ने कहा कि अधिकारियों को राजनीति नहीं करनी चाहिए. जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार ठीक नहीं रहेगा. बैठक के दौरान सांसद देवजी एम पटेल ने प्रभारी मंत्री से कहा कि यहां के अधिकारी राजनीति कर रहे हैं.
पिछले दिनों कोरोना जांच लैब के शुभारंभ अवसर पर शॉर्ट नोटिस पर उन्हें सूचना दी गई. जबकि रेवदर और पिंडवाड़ा विधायक को आमंत्रित नहीं किया. पीएमओ ग्रोवर ने बताया कि लैब के आईडी और पासवर्ड सुबह ही मिलने के कारण शार्ट टाइम में शुभारंभ करना पड़ा था. सांसद पटेल के इन शब्दों पर विधायक संयम लोढ़ा ने आपत्ति जताई. विधायक ने कहा कि 3 महीने से लगातार डॉक्टर रात-दिन कोरोना महामारी के दौरान कोरोना वॉरियर्स के रूप में सेवा दे रहे हैं. उनसे इस लहजे में बात करना सही नहीं है.
पढ़ें: कोरोना ने बदले उदयपुर के हालात, पर्यटकों से आबाद रहने वाले फतेह सागर का किनारा हुआ सुनसान
डॉक्टर एसोसिशन ने सांसद के शब्दों पर नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है. बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी, प्रभारी सचिव सिद्धार्थ महाजन, कलेक्टर भगवती प्रसाद, विधायक संयम लोढ़ा, विधायक जगसीराम कोली, विधायक समाराम गरासिया समेत अन्य जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद थे. कोविड-19 जागरूकता अभियान प्रदेश भर में कोरोना वायरस से बचाव और जागरूकता के लिए चलाया जा रहा है. यह अभियान 21 जून से 30 जून तक प्रदेश भर में चलाया जा रहा है.