ETV Bharat / state

सांसद देवजी पटेल ने PMO पर लगाया राजनीति करने का आरोप

सिरोही जिले में कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत बैठक हुई. बैठक में सांसद देवजी पटेल ने पीएमओ से नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारियों को राजनीति नहीं करनी चाहिए. जिसके बाद डॉक्टर एसोसिशन ने सांसद के शब्दों पर नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा.

बीजेपी लेटेस्ट न्यूज , देवजी पटेल लेटेस्ट न्यूज,  सिरोही न्यूज,  राजस्थान न्यूज , sirohi news,  rajasthan news,  MP Devji Patel,  Devji Patel latest news,  bjp latest news,  Covid-19 Awareness Campaign,  कोरोना वॉरियर्स से बदसलूकी
सांसद देवजी पटेल ने PMO पर लगाया राजनीति करने का आरोप
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 8:23 PM IST

सिरोही. जिले में प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी की मौजूदगी में कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत बैठक हुई. इस दौरान सांसद देवजी पटेल ने नाराजगी जताते हुए पीएमओ डॉ. दर्शन ग्रोवर को फटकार लगाते हुए कहा कि ये चवन्नागिरी यहां नहीं चलेगी. सांसद ने कहा कि अधिकारियों को राजनीति नहीं करनी चाहिए. जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार ठीक नहीं रहेगा. बैठक के दौरान सांसद देवजी एम पटेल ने प्रभारी मंत्री से कहा कि यहां के अधिकारी राजनीति कर रहे हैं.

विधायक संयम लोढ़ा ने आपत्ति जताई

पिछले दिनों कोरोना जांच लैब के शुभारंभ अवसर पर शॉर्ट नोटिस पर उन्हें सूचना दी गई. जबकि रेवदर और पिंडवाड़ा विधायक को आमंत्रित नहीं किया. पीएमओ ग्रोवर ने बताया कि लैब के आईडी और पासवर्ड सुबह ही मिलने के कारण शार्ट टाइम में शुभारंभ करना पड़ा था. सांसद पटेल के इन शब्दों पर विधायक संयम लोढ़ा ने आपत्ति जताई. विधायक ने कहा कि 3 महीने से लगातार डॉक्टर रात-दिन कोरोना महामारी के दौरान कोरोना वॉरियर्स के रूप में सेवा दे रहे हैं. उनसे इस लहजे में बात करना सही नहीं है.

पढ़ें: कोरोना ने बदले उदयपुर के हालात, पर्यटकों से आबाद रहने वाले फतेह सागर का किनारा हुआ सुनसान

डॉक्टर एसोसिशन ने सांसद के शब्दों पर नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है. बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी, प्रभारी सचिव सिद्धार्थ महाजन, कलेक्टर भगवती प्रसाद, विधायक संयम लोढ़ा, विधायक जगसीराम कोली, विधायक समाराम गरासिया समेत अन्य जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद थे. कोविड-19 जागरूकता अभियान प्रदेश भर में कोरोना वायरस से बचाव और जागरूकता के लिए चलाया जा रहा है. यह अभियान 21 जून से 30 जून तक प्रदेश भर में चलाया जा रहा है.

सिरोही. जिले में प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी की मौजूदगी में कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत बैठक हुई. इस दौरान सांसद देवजी पटेल ने नाराजगी जताते हुए पीएमओ डॉ. दर्शन ग्रोवर को फटकार लगाते हुए कहा कि ये चवन्नागिरी यहां नहीं चलेगी. सांसद ने कहा कि अधिकारियों को राजनीति नहीं करनी चाहिए. जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार ठीक नहीं रहेगा. बैठक के दौरान सांसद देवजी एम पटेल ने प्रभारी मंत्री से कहा कि यहां के अधिकारी राजनीति कर रहे हैं.

विधायक संयम लोढ़ा ने आपत्ति जताई

पिछले दिनों कोरोना जांच लैब के शुभारंभ अवसर पर शॉर्ट नोटिस पर उन्हें सूचना दी गई. जबकि रेवदर और पिंडवाड़ा विधायक को आमंत्रित नहीं किया. पीएमओ ग्रोवर ने बताया कि लैब के आईडी और पासवर्ड सुबह ही मिलने के कारण शार्ट टाइम में शुभारंभ करना पड़ा था. सांसद पटेल के इन शब्दों पर विधायक संयम लोढ़ा ने आपत्ति जताई. विधायक ने कहा कि 3 महीने से लगातार डॉक्टर रात-दिन कोरोना महामारी के दौरान कोरोना वॉरियर्स के रूप में सेवा दे रहे हैं. उनसे इस लहजे में बात करना सही नहीं है.

पढ़ें: कोरोना ने बदले उदयपुर के हालात, पर्यटकों से आबाद रहने वाले फतेह सागर का किनारा हुआ सुनसान

डॉक्टर एसोसिशन ने सांसद के शब्दों पर नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है. बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी, प्रभारी सचिव सिद्धार्थ महाजन, कलेक्टर भगवती प्रसाद, विधायक संयम लोढ़ा, विधायक जगसीराम कोली, विधायक समाराम गरासिया समेत अन्य जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद थे. कोविड-19 जागरूकता अभियान प्रदेश भर में कोरोना वायरस से बचाव और जागरूकता के लिए चलाया जा रहा है. यह अभियान 21 जून से 30 जून तक प्रदेश भर में चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.