ETV Bharat / state

बीएसएफ जवान की इलाज के दौरान मौत, सड़क दुर्घटना में हुआ था घायल

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 4:21 PM IST

सिरोही में छुट्टी पर घर आए बीएसएफ जवान 8 नवंबर को सड़क दुर्घटना में घायल (Sirohi BSF jawan Died during treatment) हो गए थे. गुरुवार को जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई. जवान का इलाज गुजरात के पालनपुर में चल रहा था.

Sirohi BSF jawan Died during treatment
Sirohi BSF jawan Died during treatment

सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के जाम्बुड़ी में सड़क दुर्घटना में घायल बीएसएफ जवान (Sirohi BSF jawan Died during treatment) की गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई. बीएसएफ जवान छुट्टी लेकर घर आया था.

आबूरोड पंचायत समिति प्रधान लीलाराम गरासिया ने बताया कि बीएसएफ में (Sirohi BSF jawan injured in Road Accident) छत्तीसगढ़ राज्य में तैनात जाम्बुड़ी निवासी भूराराम गरासिया 4 दिन पूर्व छुट्टी लेकर अपने गांव जाम्बुड़ी आया था. 8 नवम्बर की शाम करीब 5 बजे जाम्बुड़ी में जवान भूराराम गांव से बाइक से घर की ओर जा रहा था, तभी बाइक स्लीप हो गई. हादसे के बाद जवान को गुजरात के अम्बाजी ले जाया गया. सिर में चोट लगने की वजह से उसे पालनपुर रेफर किया गया.

पढ़ें. राजकीय सम्मान के साथ सीआरपीएफ जवान को अंतिम विदाई, ग्रामीणों के छलके आंसू

ब्रेन हेमरेज होने पर बुधवार को ऑपरेशन किया गया था. लेकिन गुरुवार सुबह उपचार के दौरान भूराराम ने दम तोड़ दिया. भूराराम के निधन के बाद आदिवासी अंचल में शोक की लहर है. वहीं पालनपुर के निजी अस्पताल में दान्ता से बीएसएफ के अधिकारी पहुंचे हैं. शव का पालनपुर में ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके बाद शव को गांव लाया जाएगा. भूराराम 2004 में सेना में भर्ती हुआ था. परिवार में मां-बाप, पत्नी के साथ एक 9 साल की बच्ची व 2 साल का बच्चा है.

सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के जाम्बुड़ी में सड़क दुर्घटना में घायल बीएसएफ जवान (Sirohi BSF jawan Died during treatment) की गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई. बीएसएफ जवान छुट्टी लेकर घर आया था.

आबूरोड पंचायत समिति प्रधान लीलाराम गरासिया ने बताया कि बीएसएफ में (Sirohi BSF jawan injured in Road Accident) छत्तीसगढ़ राज्य में तैनात जाम्बुड़ी निवासी भूराराम गरासिया 4 दिन पूर्व छुट्टी लेकर अपने गांव जाम्बुड़ी आया था. 8 नवम्बर की शाम करीब 5 बजे जाम्बुड़ी में जवान भूराराम गांव से बाइक से घर की ओर जा रहा था, तभी बाइक स्लीप हो गई. हादसे के बाद जवान को गुजरात के अम्बाजी ले जाया गया. सिर में चोट लगने की वजह से उसे पालनपुर रेफर किया गया.

पढ़ें. राजकीय सम्मान के साथ सीआरपीएफ जवान को अंतिम विदाई, ग्रामीणों के छलके आंसू

ब्रेन हेमरेज होने पर बुधवार को ऑपरेशन किया गया था. लेकिन गुरुवार सुबह उपचार के दौरान भूराराम ने दम तोड़ दिया. भूराराम के निधन के बाद आदिवासी अंचल में शोक की लहर है. वहीं पालनपुर के निजी अस्पताल में दान्ता से बीएसएफ के अधिकारी पहुंचे हैं. शव का पालनपुर में ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके बाद शव को गांव लाया जाएगा. भूराराम 2004 में सेना में भर्ती हुआ था. परिवार में मां-बाप, पत्नी के साथ एक 9 साल की बच्ची व 2 साल का बच्चा है.

Last Updated : Nov 10, 2022, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.