सिरोही. रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच हजारों की संख्या में भारतीय छात्र (Indian Student Trapped In Ukraine) फंस गए हैं. आबूरोड के आकराभट्टा निवासी पंकज जांगिड़ एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए यूक्रेन की राजधानी कीव गए हैं. जहां इस समय भीषण गोलीबारी और धमाके हो रहे हैं. यूक्रेन से भेजे वीडियो में पंकज ने बताया कि उनके अपार्टमेंट के नीचे बंकर (Russia Ukraine War) बनाया गया है, जहां वे रात गुजारते हैं. रातभर गोलीबारी और धमाकों की आवाज आती है, जिससे भयभीत हैं.
खाने पीने की चीजे नहीं होने से और ज्यादा मुश्किल बढ़ (Sirohi Student Trapped In Ukraine) गई है. भारतीय दूतावास बच्चों को निकालने की बात कह रहा है लेकिन सिर्फ बॉर्डर इलाकों के छात्रों को ही अब तक निकाला गया है. कीव और खार्किंव के छात्रों को निकालने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने भारतीय सरकार और दूतावास से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द उन्हें सुरक्षित निकाला जाए.
पंकज के पिता नेमीचंद जांगिड़ ने बताया कि पंकज एमबीबीएस करने के लिए कीव मेडिकल यूनिवर्सिटी गया था. जहां वह तृतीय वर्ष में पढ़ाई कर रहा है. लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में वह फंस गया है. परिवार में दादा, दादी, चाचा और सभी रिश्तेदार परेशान हैं. पिता ने भारत सरकार से पंकज को सुरक्षित लाने की मांग की है. पंकज के पिता ने बताया कि अभी तक स्थानीय प्रशासन की ओर से उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया है. पंकज से लगातार वीडियो कॉलिंग पर बात हो रही है. जहां वह एक बंकर में चार अन्य दोस्त के साथ है.