सिरोही. जिले के माउंट आबू में अलसुबह एक जनरल स्टोर में आग गई. जिससे दुकान में रखा सामान और उपकरण जलकर राख हो गए. वहीं गनीमत यह रही की समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया गया. वरना दुकान में रखा पूरा सामान जलकर ख़ाक हो जाता.
जानकारी के अनुसार अलसुबह माउंट आबू में महिलाए प्रभात फेरी पर जा रही थी, तभी सब्जी मंडी में स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान से धुंआ उठता दिखाई दिया. जिसके बाद महिलाओं नें अपनी सजगता का परिचय देते हुए दुकान मालिक और आसपास के लोगों को दुकान में आग लगने की सूचना दी, जिसपर दुकान मालिक पंहुचा और दुकान खोलकर देखी तो अंदर आग लगी हुई थी.
यह भी पढ़ें: विधानसभा में आज नगर पालिका संशोधन विधेयक और राजस्थान विधिया संशोधन विधेयक 2021 होंगे पारित
जिसके बाद आग को दूकानदार और आसपास के लोगों ने देखा तो उसके बाद हड़कम मच गया. इसके बाद आनन फानन में अपने स्तर पर ही बाल्टीयों के माध्यम से और पानी का पाईप लगाकर आग पर कैसे भी काबू पाया जा सका. बता दें कि गनीमत यह रही की समय रहते ही आग का पता चल गया और आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि आग से दुकान में रखा कुछ सामान दो फ्रिज के साथ ही अन्य उपकरण जल गए, जिनकी कीमत बाजार में लाखों रुपए में है.