ETV Bharat / state

Vaibhav Gehlot fraud case: संयम लोढ़ा ने किया ट्वीट, बोले- आपके विष से 'कोई' भी अछूता नहीं

author img

By

Published : Mar 20, 2022, 9:57 AM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे पर घोटाले का आरोप लगने (Vaibhav Gehlot fraud case) के बाद प्रदेश में राजनीति गर्मा गई है. कई आरोप-प्रत्यारोप के बीच सिरोही निर्दलिय विधायक संयम लोढ़ा भी (sanyam lodha attacks bjp on vaibhav gehlot fraud case) कूद गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है.

sanyam lodha attacks bjp on vaibhav gehlot fraud case
संयम लोढ़ा का केंद्र पर हमला

सिरोही. निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री के बेटे पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर पलटवार किया है. भाजपा के आरोप का जवाब उन्होंने ट्वीट से दिया है. जिसमें भाजपा के लिए 'विष' शब्द का प्रयोग किया है. कहा है कि उनके विष से सच झूठ और झूठ को सच बताने की कोशिश की जाती है.

क्या लिखा है ट्वीट में: संयम लोढ़ा ने पुरजोर तरीके से ट्वीट के बहाने केन्द्रीय नेतृत्व पर हमला बोला है. (sanyam lodha attacks bjp on vaibhav gehlot fraud case).उन्होंने लिखा है- आरोप तो विपक्ष के कई नेताओं पर लगाए हैं आपकी सरकार ने. ईडी, न्यायपालिका कोई भी आपके विष से अछूता नहीं है. सच को झूठ, झूठ को सच करने की ट्रेनिंग तो मज़बूत है पर @ashokgehlot51 जी को क़ाबू नहीं कर पाओगे.

sanyam lodha attacks bjp on vaibhav gehlot fraud case
संयम लोढ़ा का ट्वीट के जरिए केंद्र पर हमला

भाजपा के वैभव पर आरोप: भाजपा ने मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत पर राजस्थान में ई-टॉयलेट टेंडर घोटाले का आरोप लगाया (Vaibhav Gehlot fraud case) है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र और आरपीएसी चेयरमैन वैभव गहलोत के खिलाफ महाराष्ट्र में ठगी का मामला दर्ज हुआ है. मामला दर्ज होने के साथ ही बीजेपी इस मामले को लेकर आक्रामक (BJP targets CM Gehlot on case against Vaibhav Gehlot) हो गई है. वैभव गहलोत और मुख्यमंत्री पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित प्रदेश के पदाधिकारियों ने ट्वीट के जरिए गबन का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है.

पढ़ें- FIR Against Vaibhav Gehlot: नासिक में वैभव गहलोत के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज

बचाव में उतरे लोढ़ा: सीएम गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा अकसर अपने बयानों के जरिए सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर प्रमुखता से अपनी बात रखते आए हैं. इस बार ुन्होंने सीएम के साथ उनके बेटे का भी बचाव किया है. निर्दलीय विधायक ने अपनी पोस्ट में ईडी, न्यायपालिका तक का नाम ले नए विवाद को जन्म दे दिया है.

सिरोही. निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री के बेटे पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर पलटवार किया है. भाजपा के आरोप का जवाब उन्होंने ट्वीट से दिया है. जिसमें भाजपा के लिए 'विष' शब्द का प्रयोग किया है. कहा है कि उनके विष से सच झूठ और झूठ को सच बताने की कोशिश की जाती है.

क्या लिखा है ट्वीट में: संयम लोढ़ा ने पुरजोर तरीके से ट्वीट के बहाने केन्द्रीय नेतृत्व पर हमला बोला है. (sanyam lodha attacks bjp on vaibhav gehlot fraud case).उन्होंने लिखा है- आरोप तो विपक्ष के कई नेताओं पर लगाए हैं आपकी सरकार ने. ईडी, न्यायपालिका कोई भी आपके विष से अछूता नहीं है. सच को झूठ, झूठ को सच करने की ट्रेनिंग तो मज़बूत है पर @ashokgehlot51 जी को क़ाबू नहीं कर पाओगे.

sanyam lodha attacks bjp on vaibhav gehlot fraud case
संयम लोढ़ा का ट्वीट के जरिए केंद्र पर हमला

भाजपा के वैभव पर आरोप: भाजपा ने मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत पर राजस्थान में ई-टॉयलेट टेंडर घोटाले का आरोप लगाया (Vaibhav Gehlot fraud case) है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र और आरपीएसी चेयरमैन वैभव गहलोत के खिलाफ महाराष्ट्र में ठगी का मामला दर्ज हुआ है. मामला दर्ज होने के साथ ही बीजेपी इस मामले को लेकर आक्रामक (BJP targets CM Gehlot on case against Vaibhav Gehlot) हो गई है. वैभव गहलोत और मुख्यमंत्री पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित प्रदेश के पदाधिकारियों ने ट्वीट के जरिए गबन का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है.

पढ़ें- FIR Against Vaibhav Gehlot: नासिक में वैभव गहलोत के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज

बचाव में उतरे लोढ़ा: सीएम गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा अकसर अपने बयानों के जरिए सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर प्रमुखता से अपनी बात रखते आए हैं. इस बार ुन्होंने सीएम के साथ उनके बेटे का भी बचाव किया है. निर्दलीय विधायक ने अपनी पोस्ट में ईडी, न्यायपालिका तक का नाम ले नए विवाद को जन्म दे दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.