सिरोही. जिले के पिंडवाड़ा में बीते दिनों हाईवे पर पथराव और चोरी की घटनाओ में इजाफा हुआ. पिंडवाड़ा में मार्बल के ऑफिस सहित अन्य दुकानों में चोरी की वारदात हुई थी, जिसमें लाखों का माल बदमाशों ने पार किया था. वहीं, उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर बदमाशों द्वारा पथराव कर लोगों को परेशान किया जा रहा था व लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था.
जिस पर एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर पिंडवाड़ा सीओ किशोर सिंह, थानाधिकारी अशोक आंजना के नेतृत्व में टीम गठित की गई और बदमाशों के बारे में पता किया गया. पुलिस को मुखबिर की सूचना पर कुछ बदमाशों के बारे में पता चला, लेकिन सभी आरोपी आदिवासी क्षेत्र के होने से पुलिस को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था.
पढ़ें : महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने वाले आरोपी ने उगले कई राज, मोबाइल से मिले 250 वीडियो
पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को और मजबूत किया और पहाड़ी इलाकों में टीम को सर्च के लिए भेजा गया. जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी और आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. बदमाशों ने पिछले दिनों पिंडवाड़ा में हुई चोरी व हाईवे पर पत्थरबाजी की घटना को करना कबूल किया है. पकडे गए आरोपियों में पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के साबेला गांव निवासी रमेश गरासिया, कैलाश गरासिया व पलाराम गरासिया, मालप निवासी नैनाराम गरासिया, किरण कुमार गरासिया व बारला ऑड निवासी प्रभुराम गरासिया को गिरफ्तार किया.
थानाधिकारी अशोक आंजना ने बताया कि अपने ऐश-मौज करने के लिए यह वारदात को अंजाम देते थे, साथ में कुछ लड़कों के पिछले दिनों कोरोना के चलते हुई बेरोजगारी के चलते भी इस तरह की वारदात करने की बात सामने आ रही है. हाईवे पर पत्थरबाजी की घटना में कई और आरोपी भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है. वहीं, पकड़े गए सभी आरोपियों से सख्ती से पूछताछ जारी है.