सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के राजस्थान-गुजरात सीमा अंतर्गत पड़ने वाले मावल चौकी पर शनिवार रात को चेकिंग के दौरान एक अनियंत्रित ट्रेलर ने आरटीओ गार्ड को टक्कर मार दी. इस हादसे में गार्ड की मौत हो गई. परिवहन विभाग के डीटीओ ओम चौधरी ने बताया कि रामदेवरा मेले में शामिल होने के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालु वाहन लेकर पहुंच रहे हैं.
ऐसे में वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी ले जाने और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने को लेकर विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उसी को लेकर राजस्थान-गुजरात सीमा के मावल पर शनिवार को वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी एक अनियंत्रित ट्रेलर ने गार्ड छैल सिंह को टक्कर मार दी. साथ ही ट्रेलर तारबंदी को तोड़ते हुए पास के खेत में जा घुसा. इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए आरटीओ गार्ड को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें - Road Accident in Sirohi : गौतम ऋषि मेले में जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 की मौत, 25 घायल
मामले में आबूरोड रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है. साथ ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि मृतक छैल सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त थे, जिनकी मौत से विभाग और परिवार में शोक की लहर है.
इसे भी पढ़ें - Sirohi Road Accident : कार और ट्रक में टक्कर, उत्तराखंड के चार लोगों की मौके पर मौत