ETV Bharat / state

आयुर्वेदिक सामान की दुकान से जंगली जानवरों के अवशेष जब्त, एक को लिया​ हिरासत में - वन्यजीवों के अवशेष

सिरोही के आबूरोड स्थित सदर बाजार की एक आयुर्वेदिक सामान की दुकान पर वन विभाग की टीम ने दबिश दी. कार्रवाई के दौरान जंगली जानवरों के अवशेष, जड़ी-बूटियां व अन्य सामग्री बरामद की (remains of wild animals seized in Sirohi) गई. एक जने को हिरासत में लिया गया. जब्त अवशेषों को जांच के लिए भेजा जाएगा. जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

remains of wild animals seized in Sirohi, to be sent to laboratory for test
आयुर्वेदिक सामान की दुकान से जंगली जानवरों के अवशेष जब्त, एक को लिया​ हिरासत में
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 6:02 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित सदर बाजार में वन विभाग ने एक दुकान पर प्रतिबंधित वन्यजीवों के अंग व अन्य सामान बेचे जाने की सूचना पर दबिश दी. इस दौरान जंगली जानवरों के अवशेष, जड़ी-बूटियां व अन्य सामग्री जब्त करते हुए एक जने को हिरासत में लिया (remains of wild animals seized in Sirohi) गया.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात वन विभाग ने आबूरोड के सदर बाजार की एक आयुर्वेदिक सामान की दुकान पर कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में जंगली जानवरों के अवशेष, जड़ी-बूटियां एवं अन्य सामग्री जब्त की. कार्रवाई के बाद एक युवक को हिरासत में (One person detained in Sirohi) लेकर जब्त सामान के साथ वन विभाग की टीम अपने हीरापुरा स्थित कार्यालय पर पहुंची. मामले को लेकर शनिवार दोपहर सिरोही डीएफओ शुभम जैन बताया कि आबूरोड में लंबे समय से वन्यजीवों के अवशेष अवैध रूप से बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थीं. जिसपर टीम पिछले लम्बे से इस पर नजर रख रही थी. शुक्रवार रात को विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से कुछ अवशेष बरामद किए. जिसे सील बंद कर प्रयोगशाला में भेजा (Animals remains to be sent to laboratory) जाएगा.

पढ़ें: अधिकारी ही तय नहीं कर पा रहे, कब्जे में लिए गए अवशेष किन वन्यजीवों के...देहरादून में होगी जांच

जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि यह अवशेष कौन से जंगली जानवर के हैं. इसके बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. विभाग उसी के अनुरूप आगे की कार्रवाई करेगा. इस दौरान माउंट आबू एवं आबू रोड की वन विभाग की टीम मौजूद रही. जानकारी में सामने आया कि विभाग जंगली जानवर के अवशेष देहरादून स्थित प्रयोगशाला में भिजवाएगा. पकड़ी गई कुछ सामग्री का उपयोग तंत्र विद्या में काम लेने की बात सामने आ रही है. हालांकि इसको लेकर अधिकारी कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता रहे हैं.

सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित सदर बाजार में वन विभाग ने एक दुकान पर प्रतिबंधित वन्यजीवों के अंग व अन्य सामान बेचे जाने की सूचना पर दबिश दी. इस दौरान जंगली जानवरों के अवशेष, जड़ी-बूटियां व अन्य सामग्री जब्त करते हुए एक जने को हिरासत में लिया (remains of wild animals seized in Sirohi) गया.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात वन विभाग ने आबूरोड के सदर बाजार की एक आयुर्वेदिक सामान की दुकान पर कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में जंगली जानवरों के अवशेष, जड़ी-बूटियां एवं अन्य सामग्री जब्त की. कार्रवाई के बाद एक युवक को हिरासत में (One person detained in Sirohi) लेकर जब्त सामान के साथ वन विभाग की टीम अपने हीरापुरा स्थित कार्यालय पर पहुंची. मामले को लेकर शनिवार दोपहर सिरोही डीएफओ शुभम जैन बताया कि आबूरोड में लंबे समय से वन्यजीवों के अवशेष अवैध रूप से बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थीं. जिसपर टीम पिछले लम्बे से इस पर नजर रख रही थी. शुक्रवार रात को विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से कुछ अवशेष बरामद किए. जिसे सील बंद कर प्रयोगशाला में भेजा (Animals remains to be sent to laboratory) जाएगा.

पढ़ें: अधिकारी ही तय नहीं कर पा रहे, कब्जे में लिए गए अवशेष किन वन्यजीवों के...देहरादून में होगी जांच

जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि यह अवशेष कौन से जंगली जानवर के हैं. इसके बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. विभाग उसी के अनुरूप आगे की कार्रवाई करेगा. इस दौरान माउंट आबू एवं आबू रोड की वन विभाग की टीम मौजूद रही. जानकारी में सामने आया कि विभाग जंगली जानवर के अवशेष देहरादून स्थित प्रयोगशाला में भिजवाएगा. पकड़ी गई कुछ सामग्री का उपयोग तंत्र विद्या में काम लेने की बात सामने आ रही है. हालांकि इसको लेकर अधिकारी कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.