सिरोही. राज्यसभा सांसद बनने का बाद गुरुवार को पहली बार नीरज डांगी सिरोही पहुंचे थे. इस दौरान जिले में विभिन्न स्थानों पर विधायक संयम लोढ़ा के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. वहीं, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी आज से जिले में अपने पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगे.
सिरोही सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में नीरज डांगी ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और इस एकजुटता को कोई भी नहीं तोड़ सकता है. गौरतलब है कि जिले में अब तक नीरज डांगी और संयम लोढ़ा के दो गुट कांग्रेस में बने हुए थे. ऐसे में दोनों के एक होने पर जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में एकजुटता कैसे की जाए, इसको लेकर दोनों ही नेताओं की ओर से अपने अपने समर्थकों से एकजुटता दिखाने की अपील की जा रही है.
नीरज डांगी ने कहा कि जिस प्रकार से राज्यसभा चुनावों में सभी मतभेद भुलाकर सभी एक जुट थे. ऐसे ही सिरोही जिले में भी कांग्रेस एक है, और जिला का किस प्रकार से विकास हो इसको लेकर सभी तत्पर हैं.
पढ़ें: कोरोना से पाली में 2 मरीजों की हुई मौत, सामने आए 26 नए पॉजिटिव मरीज
वहीं, मीडिया से रूबरू होते हुए नीरज डांगी ने कहा कि उन्हें कम उम्मीद है कि केंद्र में भाजपा की सरकार है और उन्हें अपने क्षेत्र में विकास के लिए उनसे सहयोग मिल पाएगा. साथ उन्होंने कहा कि वे राजस्थान के लिए राज्यसभा में आवाज उठाते रहेंगे. साथ उनका कहना था कि जिले को किस प्रकार से विकास की राह में आगे लाया जाए, इसको लेकर वे सदैव प्रयास करते रहेंगे.