सिरोही. जिले में रविवार सुबह से ही कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का जो दौर शुरू हुआ, वो जिले के विभिन्न हिस्सों में सोमवार सुबह 9 बजे तक जारी रहा. बारिश के बाद जिलेभर में ठिठुरन बढ़ गई है. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. रविवार का न्यूनतम तापमान जहां 13 डिग्री सेल्सियस था, वह सोमवार को 8 पर पहुंच गया. जिले में सबसे ज्यादा बारिश पिछले 24 घंटे में माउंट आबू में दर्ज की गई, जहां 45 एमएम बारिश हुई है. इसी प्रकार आबूरोड तहसील में 35 एमएम, देलदर में 38 व रेवदर में 30 एमएम बारिश दर्ज की गई.
हिल स्टेशन का मौसम हुआ सुहावना : बारिश के बाद प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू का मौसम सुहावना हो गया है. माउंट आबू के पहाड़ बादलों की ओट से अटे हुए हैं. शनिवार-रविवार को वीकेंड पर आए पर्यटकों ने मौसम का जमकर लुत्फ उठाया. पर्यटक गर्म कपड़े में लदे नजर आए.
पढ़ें : जोधपुर में 14 MM बारिश ने गिराया पारा, अब मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
किसानों को कहीं फायदा फो कहीं नुकसान : बारिश के कारण किसानों पर मिलजुला असर पड़ा है. बारिश से रायड़ा, अरंडी और चने की खेती को फायदा होगा वहीं बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने से सौंफ की फसल को कई जगह नुकसान हुआ है.
आबूरोड में सड़कों पर जलभराव को स्थिति : एक दिन की बारिश के बाद आबूरोड में नगरपालिका व्यवस्थाओं की पोल खोल दी. आबूरोड-माउंट आबू मुख्य मार्ग पर मानपुर और आकराभट्टा हाउसिंग बोर्ड के सामने सड़क पर पानी भर गया, जिससे वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.