सिरोही. जिले में लंबे समय से पड़ रही गर्मी और उमस के बाद रविवार शाम कई हिस्सों में तेज बारिश हुई जिससे लोगों को राहत मिली और मौसम खुशनुमा हो गया.
सिरोही जिले के आबू रोड, माउंट आबू सहित जिले के कई हिस्सों में रविवार शाम तेज हवा के साथ बारिश होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. जिले के बाशिंदें पिछले कई दिनों से उमस और गर्मी से परेशान हो रहे थे. बारिश होने के बाद गर्मी से लोगों को राहत मिली वहीं बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे.
बारिश के बाद सड़कों पर पानी बहने लगा. कई जगह नालियों और गडडो में पानी भर गया. वहीं बारिश के आते ही विधुत विभाग की पोल खुल गई. बारिश की बूंदे गिरते ही जिले के कई हिस्सो में बिजली गुल हो गई जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.