सिरोही. जिले के माउंट आबू स्थित पोलो ग्राउंड में जल संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका नाम दिया गया जल शक्ति अभियान. आयोजन माउंट आबू उपखंड अधिकारी डॉ रविंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में किया गया जिन्होंने जल के महत्व के बारे में बच्चों को बताते हुए इस विशाल रैली को हरी झंडी दिखाई.
रैली का मुख्य उद्देश्य माउंट आबू क्षेत्र में जल संरक्षण और प्लास्टिक पर रोक के लिए जागरूकता लाना है. कार्यक्रम में माउंट आबू के समस्त राजकीय विद्यालय, सेंट राजेश्वर स्कूल, सोफिया हाई स्कूल, सेंट मैरी स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल स्वामीनारायण स्कूल, और शहर के गणमान्य नागरिक भी इस रैली में शामिल रहे और यह रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गुजरी. इस दौरान बच्चों ने जल संरक्षण का संदेश दिया. साथ ही प्लास्टिक मुक्त माउंट आबू की अपील शहरवासियों से की.