ETV Bharat / state

राष्ट्रपति का सिरोही दौरा: ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यक्रम में बोलीं- अशांति के इस दौर में विश्व भारत की ओर देख रहा है - Rajasthan Hindi News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को सिरोही पहुंची. यहां उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान के डायमंड (President Draupadi Murmu Sirohi Visit) हॉल में आयोजित कार्यक्रम में को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विश्व में भारत शांति अग्रदूत की भूमिका निभा रहा है. इसीलिए अशांति के इस दौर में पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है.

President Draupadi Murmu Sirohi Visit
President Draupadi Murmu Sirohi Visit
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 8:17 PM IST

राष्ट्रपति का सिरोही दौरा

सिरोही. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार शाम करीब 5 बजे आबूरोड के (President Draupadi Murmu Sirohi Visit) मानपुर हवाई पट्टी पहुंची. यहां से राष्ट्रपति मुर्मू ब्रह्माकुमारी संस्थान के शांतिवन पहुंची. डायमंड हॉल में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 'आध्यात्मिकता से स्वर्णिम भारत का उदय' कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर उद्धघाटन किया. इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए द्रौपदी मुर्मू ने संस्थान की ओर से चलाए जा रहे अभियान के सफलता की कामना की.

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि समय से पहले और भाग्य से ज्यादा कभी नहीं मिलता. इस धरती पर सभी लोग मानसिक (Draupadi Murmu in BrahmaKumaris Program) शांति चाहते हैं और उसके लिए प्रयास करते हैं. भोजन और पानी की तरह ही सभी को शांति की आवश्यकता है. संस्थान इस ओर कार्य कर रहा है. संस्थान से मेरा गहरा नाता है और रहेगा. क्योंकि एक समय था जब मेरे जीवन में अंधकार था, तब संस्थान की ओऱ से चलाए जा रहे राजयोग ने मुझे उस अंधेरे से निकाला था.

पढ़ें. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं - राजस्थान का समानता और महिला सशक्तिकरण में बड़ा योगदान

अध्यात्म ही मानवता की राह दिखा सकता है : उन्होंने कहा कि संस्थान शांति, अहिंसा और प्रेम पर आधारित सामाजिक कार्य कर रहा है. मानवता के क्षेत्र में संस्थान अमूल्य कार्य कर रही है. इसमें महिलाओं की अहम भूमिका है. ये महिलाओं की ओर से चलाया जाने वाला विश्व का सबसे बड़ा संस्थान है. विश्व समुदाय में अगर महिला नेतृत्व करे तो ऐसा शांतिपूर्ण न्याय पूर्ण हो सकता है. अध्यात्म ही वह प्रकाशकुंज है जो मानवता की राह दिखा सकता है.

पढ़ें. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान पार्क का किया लोकार्पण, CM गहलोत भी रहे मौजूद

भारत की ओर देख रहा विश्व : उन्होंने कहा कि कोरोना में भारत ने विश्वबंधुत्व का उदाहरण (President Draupadi Murmu Praised India) पेश किया है. पर्यावरण संरक्षण में देश को प्रतिष्ठा मिली है. विश्व में भारत शांति अग्रदूत की भूमिका निभा रहा है. युद्ध और कलह के वातावरण में भी समाधान के लिए विश्व समुदाय भारत की ओर देख रहा है. अनिश्चितता के दौर में भारत राष्ट्रीय हितों की रक्षा कर रहा है. भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, आदि गुरु शंकराचार्य, गुरु नानक, महात्मा गांधी की शिक्षा ने पूरे विश्व को प्रभावित किया है.

मानपुर हवाई पट्टी पहुंचने पर राष्ट्रपति का राज्य सरकार के मंत्री बीडी कल्ला, संभागीय आयुक्त, आईजी, जिला कलेक्टर डॉ भवरलाल, एसपी ममता गुप्ता, सांसद देवजी पटेल, सहित कई जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया. ब्रह्माकुमारी संस्थान पहुंचने पर उन्होंने संस्थान की पूर्व प्रसाशिका दादी हृदयमोहिनी के समाधी स्थल अव्यक्तलोक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

राष्ट्रपति का सिरोही दौरा

सिरोही. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार शाम करीब 5 बजे आबूरोड के (President Draupadi Murmu Sirohi Visit) मानपुर हवाई पट्टी पहुंची. यहां से राष्ट्रपति मुर्मू ब्रह्माकुमारी संस्थान के शांतिवन पहुंची. डायमंड हॉल में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 'आध्यात्मिकता से स्वर्णिम भारत का उदय' कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर उद्धघाटन किया. इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए द्रौपदी मुर्मू ने संस्थान की ओर से चलाए जा रहे अभियान के सफलता की कामना की.

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि समय से पहले और भाग्य से ज्यादा कभी नहीं मिलता. इस धरती पर सभी लोग मानसिक (Draupadi Murmu in BrahmaKumaris Program) शांति चाहते हैं और उसके लिए प्रयास करते हैं. भोजन और पानी की तरह ही सभी को शांति की आवश्यकता है. संस्थान इस ओर कार्य कर रहा है. संस्थान से मेरा गहरा नाता है और रहेगा. क्योंकि एक समय था जब मेरे जीवन में अंधकार था, तब संस्थान की ओऱ से चलाए जा रहे राजयोग ने मुझे उस अंधेरे से निकाला था.

पढ़ें. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं - राजस्थान का समानता और महिला सशक्तिकरण में बड़ा योगदान

अध्यात्म ही मानवता की राह दिखा सकता है : उन्होंने कहा कि संस्थान शांति, अहिंसा और प्रेम पर आधारित सामाजिक कार्य कर रहा है. मानवता के क्षेत्र में संस्थान अमूल्य कार्य कर रही है. इसमें महिलाओं की अहम भूमिका है. ये महिलाओं की ओर से चलाया जाने वाला विश्व का सबसे बड़ा संस्थान है. विश्व समुदाय में अगर महिला नेतृत्व करे तो ऐसा शांतिपूर्ण न्याय पूर्ण हो सकता है. अध्यात्म ही वह प्रकाशकुंज है जो मानवता की राह दिखा सकता है.

पढ़ें. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान पार्क का किया लोकार्पण, CM गहलोत भी रहे मौजूद

भारत की ओर देख रहा विश्व : उन्होंने कहा कि कोरोना में भारत ने विश्वबंधुत्व का उदाहरण (President Draupadi Murmu Praised India) पेश किया है. पर्यावरण संरक्षण में देश को प्रतिष्ठा मिली है. विश्व में भारत शांति अग्रदूत की भूमिका निभा रहा है. युद्ध और कलह के वातावरण में भी समाधान के लिए विश्व समुदाय भारत की ओर देख रहा है. अनिश्चितता के दौर में भारत राष्ट्रीय हितों की रक्षा कर रहा है. भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, आदि गुरु शंकराचार्य, गुरु नानक, महात्मा गांधी की शिक्षा ने पूरे विश्व को प्रभावित किया है.

मानपुर हवाई पट्टी पहुंचने पर राष्ट्रपति का राज्य सरकार के मंत्री बीडी कल्ला, संभागीय आयुक्त, आईजी, जिला कलेक्टर डॉ भवरलाल, एसपी ममता गुप्ता, सांसद देवजी पटेल, सहित कई जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया. ब्रह्माकुमारी संस्थान पहुंचने पर उन्होंने संस्थान की पूर्व प्रसाशिका दादी हृदयमोहिनी के समाधी स्थल अव्यक्तलोक पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.