ETV Bharat / state

सिरोही में एक टैक्सी कार में पुलिस को मिला अफीम का दूध, 5 आरोपी गिरफ्तार - Sirohi latest Hindi news

प्रदेश में पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं, गुरुवार को सिरोही में पुलिस को एक टैक्सी कार की डिक्की में रखे टायर में से अफीम का दूध बरामद हुआ. जिसकी कीमत करीब 3.5 लाख रुपए आंकी जा रही है. मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सिरोही की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
सिरोही में एक टैक्सी कार में पुलिस को मिला अफीम का दूध
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 7:45 PM IST

सिरोही. जिले के पालड़ी एम थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार से तस्करी कर ले जाए जा रहे अफीम के दूध को बरामद किया. मौके से पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई अफीम के दूध की कीमत 3.5 लाख रुपए आंकी जा रही है. पुलिस ने ये कार्रवाई नाकेबंदी के दौरान थाने के सामने की.

जानकारी के अनुसार पालड़ी एम पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली के एक कार में भारी मात्रा में अफीम चितौड़गढ़ से तस्करी कर जोधपुर की ओर ले जाई जा रही है. जिसपर सिरोही एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देश पर पालड़ी एम थानाधिकारी सुजाना राम के नेतृत्व में पालड़ी थाने के सामने नाकाबंदी की गई.

सिरोही में एक टैक्सी कार में पुलिस को मिला अफीम का दूध

इस दौरान एक टैक्सी कार में 5 लोग सवार थे. जिन पर संदेह होने पर उन्हें रुकवाया गया और तलाशी ली गई. पहले तो पुलिस को कार की तलाशी में कुछ नहीं मिला, पर संदेह होने पर कार की डिक्की में रखे टायर को खोला गया. टायर को खोलते ही टायर में रखा अफीम का दूध बाहर आ गया. पुलिस ने मौके पर ही 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

पढ़ें- माउंटआबू में लगातार दूसरे दिन तापमान जमाव बिंदू से नीचे, जमकर हो रही बर्फबारी

अफीम को तौलने पर अफीम करीब 2.5 किलो पाई गई. जिसकी कीमत 3.5 लाख रुपए आंकी जा रही है. गौरतलब है कि जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस लगातार मादक पदार्थों पर कार्रवाई कर रही है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सिरोही. जिले के पालड़ी एम थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार से तस्करी कर ले जाए जा रहे अफीम के दूध को बरामद किया. मौके से पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई अफीम के दूध की कीमत 3.5 लाख रुपए आंकी जा रही है. पुलिस ने ये कार्रवाई नाकेबंदी के दौरान थाने के सामने की.

जानकारी के अनुसार पालड़ी एम पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली के एक कार में भारी मात्रा में अफीम चितौड़गढ़ से तस्करी कर जोधपुर की ओर ले जाई जा रही है. जिसपर सिरोही एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देश पर पालड़ी एम थानाधिकारी सुजाना राम के नेतृत्व में पालड़ी थाने के सामने नाकाबंदी की गई.

सिरोही में एक टैक्सी कार में पुलिस को मिला अफीम का दूध

इस दौरान एक टैक्सी कार में 5 लोग सवार थे. जिन पर संदेह होने पर उन्हें रुकवाया गया और तलाशी ली गई. पहले तो पुलिस को कार की तलाशी में कुछ नहीं मिला, पर संदेह होने पर कार की डिक्की में रखे टायर को खोला गया. टायर को खोलते ही टायर में रखा अफीम का दूध बाहर आ गया. पुलिस ने मौके पर ही 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

पढ़ें- माउंटआबू में लगातार दूसरे दिन तापमान जमाव बिंदू से नीचे, जमकर हो रही बर्फबारी

अफीम को तौलने पर अफीम करीब 2.5 किलो पाई गई. जिसकी कीमत 3.5 लाख रुपए आंकी जा रही है. गौरतलब है कि जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस लगातार मादक पदार्थों पर कार्रवाई कर रही है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.