सिरोही. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 फरवरी 11 बजे आबूरोड स्थित ब्रह्मकुमारीज के शांतिवन में आयेजित जल जन अभियान का वर्चुअली शुभारम्भ करेंगे. ब्रह्माकुमारीज संस्थान तथा जलशक्ति मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में आयेजित इस राष्ट्व्यापी अभियान में संस्थान प्रमुख राजयोनिगी दादी रतनमोहिनी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.
कार्यक्रम में भारत सरकार के जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर, उदयपुर के महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह, प्रख्यात कवि व लेखक मनोज मुन्तशिर, अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी, बीके जयन्ति, संयुक्त मुख्य प्रशासिका बीके मुन्नी तथा संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय समेत वरिष्ठ पदाधिकारी भी रहेंगे.
इस अभियान के अन्तर्गत ब्रह्माकुमारीज संस्थान तथा जलशक्ति मंत्रालय से जुड़े लोग आठ महीने तक देशभर के पांच हजार से ज्यादा जलाशयों को संरक्षित करने तथा नए जलाशयों के निर्माण के लिए जल जागरुकता अभियान चलाकर लोगों के जागरुक करेंगे. अभियान के जरिए दस हजार कार्यक्रमों का आयोजन कर दस करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यक्रम को लेकर संस्थान में हज़ारों की संख्या में लोग आबूरोड पहुंच रहे हैं. संस्थान के महासचिव बीके मृत्युंजय ने बताया कि यह अभियान अगले 8 महीने तक चलाया जाएगा जिसमें प्राचीन बावड़ियों, कुओं अन्य जल स्रोतों का कायाकल्प किया जाएगा.
इस अभियान में संस्थान के हजारों अनुयायी सहभागी बनेंगे. अभियान के तहत 10 करोड़ लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही संस्थान की ओर से जल संरक्षण को लेकर देशभर में कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी. उन्होंने कहा की हमारा मकसद है कि आने वाले भविष्य में हमें जल संकट के भीषण काल से न गुजरना पड़े इसके लिए अभी से ठोस कदम उठाने होंगे. जल बचाने के लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास करना होंगे.