सिरोही. पूरे देश में लॉकडाउन है और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है. हर कोई अपने घरों में है और इस लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. ऐसे में माउंट आबू के वन्य जीव अभ्यारण के जीव इन दिनों से शहरी इलाकों का रुख कर रहे हैं. सोमवार को एक पैंथर सड़कों पर घूमते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया.
दरअसल, सिरोही के वाहन नाके के पास होटल राइजिंग सन में एक लेपर्ड नजर आया. पैंथर के सारे मूवमेंट कैमरे में कैद हो गए. सुहान के पिंजरे के नजदीक यहां लेपर्ड तकरीबन 2 मिनट 8 सेकंड खड़ा रहा और बाद में निकल गया.
यह भी पढे़ं : सीएम गहलोत ने पीएम को लिखा पत्र, राजस्व में गिरावट से कराया अवगत
अमूमन माउंट आबू के शहरी इलाकों में वन्यजीवों का मूवमेंट देखा जा रहा है. पैंथर की मूवमेंट के बीच लोग उसको देखने का आनंद भी ले रहे हैं. यह सीसीटीवी फुटेज बीती रात 11 से 12 बजे के बीच का है.