ETV Bharat / state

सिरोही में पैंथर ने भेड़ों के बाड़े पर किया हमला, 68 की मौत - विधायक संयम लोढ़ा

सिरोही के शिवगंज तहसील के खेजड़िया गांव में पैंथर ने भेड़ों के बाड़े में हमला कर दिया. इस हमले में 68 भेड़ों की मौत हो गई है, जबकि करीब 8 भेड़ घायल हो गए हैं. वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे विधायक संयम लोढ़ा ने वन विभाग और प्रशासन को मौके पर बुलाया और पशुपालक को उचित मुआवजा के निर्देश दिए.

sirohi news, panther attacked sheep
सिरोही में पैंथर ने भेड़ों के बाड़े पर किया हमला
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 6:03 PM IST

सिरोही. जिले के शिवगंज तहसील के खेजड़िया गांव में पैंथर ने देर रात एक पशुओं के बाड़े में हमला कर दिया. हमले में पशुओं के बाड़े में 68 भेड़ों को अपना शिकार बनाया. वहीं करीब 8 भेड़ों को घायल कर दिया है. घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग, पशु चिकित्सकों की टीम सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम किया. वहीं घायल भेड़ों का उपचार किया जा रहा है.

सिरोही में पैंथर ने भेड़ों के बाड़े पर किया हमला

जानकारी के अनुसार शिवगंज स्थित खेजड़िया गांव के पास घना जंगल है. ऐसे में अक्सर पैंथर की आवाजही रहती है. अलसुबह पैंथर ने पशुओं के बाड़े पर हमला कर दिया. हमले ने पैंथर ने करीब 68 भेड़ों को अपना शिकार बनाया, जबकि 8 भेड़ों को घायल कर दिया. हादसे जानकारी पशुपालक को होने पर उसके होश उड़ गए. मौके पर ही गांव के सरपंच रूपाराम पहुंचे और घटना की जानकारी स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा को दी. इस पर संयम लोढ़ा मौके पर पहुंचे और पशुपालक से मुलाकात की. विधायक लोढ़ा ने मौके से ही वन विभाग और प्रशासन को मौके पर बुलाया और पशुपालक को उचित मुआवजा के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में शराबबंदी पर बोले कल्ला, 'हम सख्ती नहीं, समझाइश का चुनेंगे रास्ता'

विधायक लोढ़ा ने पशुपालक को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान तहसीलदार रणछोड़ लाल, वन विभाग के अधिकरी, पुलिस सहित पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर रही, जिन्होंने मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम किया. साथ ही घायल भेड़ों का उपचार किया जा रहा है. वहीं घटना के बाद से पशुपालक के घर में शोक की लहर देखी जा रही है.

सिरोही. जिले के शिवगंज तहसील के खेजड़िया गांव में पैंथर ने देर रात एक पशुओं के बाड़े में हमला कर दिया. हमले में पशुओं के बाड़े में 68 भेड़ों को अपना शिकार बनाया. वहीं करीब 8 भेड़ों को घायल कर दिया है. घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग, पशु चिकित्सकों की टीम सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम किया. वहीं घायल भेड़ों का उपचार किया जा रहा है.

सिरोही में पैंथर ने भेड़ों के बाड़े पर किया हमला

जानकारी के अनुसार शिवगंज स्थित खेजड़िया गांव के पास घना जंगल है. ऐसे में अक्सर पैंथर की आवाजही रहती है. अलसुबह पैंथर ने पशुओं के बाड़े पर हमला कर दिया. हमले ने पैंथर ने करीब 68 भेड़ों को अपना शिकार बनाया, जबकि 8 भेड़ों को घायल कर दिया. हादसे जानकारी पशुपालक को होने पर उसके होश उड़ गए. मौके पर ही गांव के सरपंच रूपाराम पहुंचे और घटना की जानकारी स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा को दी. इस पर संयम लोढ़ा मौके पर पहुंचे और पशुपालक से मुलाकात की. विधायक लोढ़ा ने मौके से ही वन विभाग और प्रशासन को मौके पर बुलाया और पशुपालक को उचित मुआवजा के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में शराबबंदी पर बोले कल्ला, 'हम सख्ती नहीं, समझाइश का चुनेंगे रास्ता'

विधायक लोढ़ा ने पशुपालक को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान तहसीलदार रणछोड़ लाल, वन विभाग के अधिकरी, पुलिस सहित पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर रही, जिन्होंने मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम किया. साथ ही घायल भेड़ों का उपचार किया जा रहा है. वहीं घटना के बाद से पशुपालक के घर में शोक की लहर देखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.