सिरोही. आबूरोड स्थित मानपुर से होकर गुजरने वाली बनास नदी में गणपति विसर्जन के दौरान एक युवक नदी में बह गया. घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तलाशने का प्रयास शुरू किया. मौके पर गोताखोरों को बुलवाया गया. फिलहाल, खबर लिखने तक युवक का कुछ पता नहीं चला पाया है.
मालूम हो कि आबूरोड में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे ने नदी-नाले ऊफान पर हैं. उधर, घर-घर गणपति स्थापना के बाद अब विसर्जन का दौर जारी है. ऐसे में बुधवार दोपहर को गणका गांव के युवक मानपुर स्थित बनास नदी में गणपति विसर्जन करने गए थे. उनमें से एक युवक रोहित राणा गहरे पानी में उतर गया. पानी का बहाव तेज होने के चलते युवक पानी में बह गया. ऐसे में काफी देर तक वहां मौजूद लोगों ने उसे ढूढ़ने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला. इस पर आबूरोड शहर थाने को सूचना दी गई. युवक के डूबने की खबर मिलते ही आबूरोड शहर थानाधिकारी अनिल कुमार मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाकर युवक को ढूढ़ने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ेंः करौली: बनास नदी में पानी के तेज बहाव में बहा बाइक सवार युवक
बता दें कि करीब चार घंटे बाद भी बहे युवक का कोई पता नहीं चल पाया. मौके पर तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. युवक को ढूढ़ने के लिए सिरोही से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. अब तक युवक के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है.