सिरोही. जिले में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार तक जंहा जिले में 112 आंकड़ा था, तो मंगलवार को सबसे ज्यादा मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली. 27 नए मामले सामने के बाद अब यह आंकड़ा 139 पर पहुंच गया है. जिले के रेवदर तहसील में मंगलवार को सबसे ज्यादा 15 कोरोना संक्रमित बढ़े.
पूरे प्रदेश भर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में हर जिले में कोरोना संक्रमित मामलों में बढोतरी हो रही है. सिरोही जिले में एक दिन में सबसे ज्यादा 27 मामले सामने आए. इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कम्प मच गया. जिले में रेवदर तहसील के विभिन्न गांवों में 15 मामले सामने आए. रायपुर ग्राम पंचायत में ही 4 मामले आए.
यह भी पढ़ेंः सिरोहीः कोरोना की जंग जीतकर वापस घर लौटी नेहा
इतनी बड़ी संख्या में मामले आने पर एसडीएम, तहसीलदार, बीसीएमओ सहित चिकित्सा विभाग टीम गांव गांव पहुंच सभी को आइसोलेशन में शिफ्ट करवाया. सभी मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. साथ ही संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है. इसी प्रकार शिवगंज तहसील के गांवों में 8 नए मामले सामने आए, पिंडवाडा में 2 और सिरोही व आबूरोड तहसील में एक-एक कोरोना संक्रमित मामले सामने आए.
आबूरोड के मावल में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर तहसीलदार दिनेश आचार्य, चिकित्सा विभाग के गौतम मुरारका सहित टीम पहुंची. वहीं पिंडवाडा के रोहिडा में पॉजिटिव मामला सामने आने पर तहसीलदार कल्पेश जैन सहित प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची.