ETV Bharat / state

पावणों के स्वागत को तैयार माउंट आबू, 70 फीसदी होटल्स फुल! - माउंट आबू में न्यू ईयर सेलिब्रेशन

माउंट आबू में न्यू ईयर सेलिब्रेशन विगत दो वर्ष तक ठंडा ही रहा. कोरोना महामारी ने मार्केट को बेनूर कर दिया था. अब रौनक लौटी है तो टूरिज्म इंडस्ट्री से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़े लोग बेहद खुश हैं (Year 2023 Celebration in Mount Abu).

Year 2023 Celebration in Mount Abu
पावणों के स्वागत को तैयार माउंट आबू
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 1:37 PM IST

पावणों के स्वागत को तैयार माउंट आबू

सिरोही. नववर्ष मनाने के लिए बड़ी संख्या में पावणे राजस्थान के रुख कर रहे हैं. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू को भी पर्यटकों के आने की उम्मीद है. होटल- रिसॉर्ट व्यवसायी आशान्वित हैं. इसकी वजह भी है (Year 2023 Celebration in Mount Abu). दरअसल, अब तक 70 फीसदी होटलों की बुकिंग हो चुकी है 30 फीसदी का गैप भर लिए जाने का पूरा विश्वास है. एक अनुमान के मुताबिक तकरीबन 39-40 फीसदी सैलानी गुजरात से ही यहां पधार रहे हैं.

सैलानियों की आमद की उम्मीद के साथ पुलि, प्रशासन की जिम्मेदारियां भी कम नहीं है. सुरक्षा की दृष्टि से खास इंतजामात किए गए हैं. माउंट आबू अपने अतिथियों के सत्कार के लिए तैयार है. Hoteliers काफी खुश हैं (Mount Abu All Hotels Booked). ऐसे ही एक होटल व्यवसायी हरीश चौधरी ने बताया की होटल में अब तक 70 % ऑनलाइन एडवांस बुकिंग हो चुकी है. इस वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे है जिनके स्वागत के लिए माउंट आबू तैयार है.

होटल्स में डीजे पार्टी, आर्केस्ट्रा सहित स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों को लेकर इंतजाम किए गए हैं. Hotelier अरविन्द अग्रवाल खासे उत्साहित हैं. आंकड़ों की जुबानी उम्मीद की कहानी सुनाते हैं. कहते हैं- पूरे देश से आने वाले पावणो की संख्या ठीक ठाक है. पड़ोसी राज्य गुजरात से करीब 40 फीसदी पर्यटक माउंट आबू पधारेंगे. एडवांस बुकिंग हो चुकी है. देसी के साथ विदेसी सैलानियों को भी माउंट आबू का शांत, सौम्य माहौल और सर्द मौसम भा रहा है.

पढ़ें-Rajasthan Winter Alert: तापमान में हल्की बढ़ोतरी, माइनस से जमाव बिंदु पर पहुंचा फतेहपुर का तापमान

यह स्थल घूम पर्यटक होते है रोमांचित- प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पर्यटकों के घूमने के लिए कई जगह है. इन स्थलों में नक्कीलेक, विश्व प्रसिद्ध देलवाड़ा जैन मन्दिर, शक्तिपीठ अर्बुदा देवी, प्रसिद्ध अचलगढ़ महादेव मंदिर (जंहा भगवान शिव के अंगूठे की पूजा होती है), गुरु दत्तात्रेय की तपस्या स्थली गुरु शिखर, ब्रह्माकुमारी के ज्ञान सरोवर, पांडव भवन, पीस पार्क सहित सनसेट पॉइंट, ट्रेवर टैंक, सहित कई घूमने के स्थान हैं.

पावणों के स्वागत को तैयार माउंट आबू

सिरोही. नववर्ष मनाने के लिए बड़ी संख्या में पावणे राजस्थान के रुख कर रहे हैं. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू को भी पर्यटकों के आने की उम्मीद है. होटल- रिसॉर्ट व्यवसायी आशान्वित हैं. इसकी वजह भी है (Year 2023 Celebration in Mount Abu). दरअसल, अब तक 70 फीसदी होटलों की बुकिंग हो चुकी है 30 फीसदी का गैप भर लिए जाने का पूरा विश्वास है. एक अनुमान के मुताबिक तकरीबन 39-40 फीसदी सैलानी गुजरात से ही यहां पधार रहे हैं.

सैलानियों की आमद की उम्मीद के साथ पुलि, प्रशासन की जिम्मेदारियां भी कम नहीं है. सुरक्षा की दृष्टि से खास इंतजामात किए गए हैं. माउंट आबू अपने अतिथियों के सत्कार के लिए तैयार है. Hoteliers काफी खुश हैं (Mount Abu All Hotels Booked). ऐसे ही एक होटल व्यवसायी हरीश चौधरी ने बताया की होटल में अब तक 70 % ऑनलाइन एडवांस बुकिंग हो चुकी है. इस वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे है जिनके स्वागत के लिए माउंट आबू तैयार है.

होटल्स में डीजे पार्टी, आर्केस्ट्रा सहित स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों को लेकर इंतजाम किए गए हैं. Hotelier अरविन्द अग्रवाल खासे उत्साहित हैं. आंकड़ों की जुबानी उम्मीद की कहानी सुनाते हैं. कहते हैं- पूरे देश से आने वाले पावणो की संख्या ठीक ठाक है. पड़ोसी राज्य गुजरात से करीब 40 फीसदी पर्यटक माउंट आबू पधारेंगे. एडवांस बुकिंग हो चुकी है. देसी के साथ विदेसी सैलानियों को भी माउंट आबू का शांत, सौम्य माहौल और सर्द मौसम भा रहा है.

पढ़ें-Rajasthan Winter Alert: तापमान में हल्की बढ़ोतरी, माइनस से जमाव बिंदु पर पहुंचा फतेहपुर का तापमान

यह स्थल घूम पर्यटक होते है रोमांचित- प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पर्यटकों के घूमने के लिए कई जगह है. इन स्थलों में नक्कीलेक, विश्व प्रसिद्ध देलवाड़ा जैन मन्दिर, शक्तिपीठ अर्बुदा देवी, प्रसिद्ध अचलगढ़ महादेव मंदिर (जंहा भगवान शिव के अंगूठे की पूजा होती है), गुरु दत्तात्रेय की तपस्या स्थली गुरु शिखर, ब्रह्माकुमारी के ज्ञान सरोवर, पांडव भवन, पीस पार्क सहित सनसेट पॉइंट, ट्रेवर टैंक, सहित कई घूमने के स्थान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.