ETV Bharat / state

बादलों की ओट से घिरा हिल स्टेशन, सुहावना हुआ माउंट आबू का मौसम - माउंट आबू का मौसम

प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू पर बदलते मौसम के मिजाज के बीच मौसम सुहावना हो गया है. हिल स्टेशन पर पहाड़ बादलों की ओट से घिर गए हैं. बादलों की आवाजाही से मौसम खुशनुमा हो गया है, लेकिन कोरोना के चलते पर्यटकों की आवाजाही बहुत कम ही हो रही है.

Sirohi news, hill station, Mount Abu
बादलों की ओट से घिरा हिल स्टेशन
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 9:25 AM IST

माउंट आबू (सिरोही). प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू पर बदलते मौसम के मिजाज के बीच शुक्रवार सुबह का मौसम सुहावना हो गया है. हिल स्टेशन पर पहाड़ बादलों की ओट से घिरे हुए हैं. बादलों की आवाजाही से मौसम खुशनुमा हो गया है, लेकिन कोरोना के चलते पर्यटकों की आवाजाही नहीं हो रही है. हर वर्ष हिल स्टेशन पर इस मौसम में हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं पर इस वर्ष हिल स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है. कोरोना की वजह से कुछ लोग ही घूमने और मौसम का मजा लेने माउंट आबू पहुंच रहे हैं.

बादलों की ओट से घिरा हिल स्टेशन

गर्मी से बेहाल लोगों के लिए प्रदेश में एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू है, जहां हर वर्ष गर्मियों के मौसम में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं और मौसम का लुफ्त उठाते हैं, लेकिन इस वर्ष इस सुहावने मौसम का मजा लेने के लिए चंद पर्यटक ही आ पा रहे हैं. हिल स्टेशन माउंट आबू का मौसम हल्की बूंदाबांदी के बाद अब सुहावना हो गया है. पहाड़ों पर चारों और हरितमा छा गई है.

वहीं बादल मानो जमीं पर ही उतर आए है, बादलों को ओट से घिरे पहाड़ बरबस ही लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं. साथ ही माउंट आबू के आकर्षण का केंद्र नक्की लेक, इस पर बादलों की आवाजाही हो रही है, जिसे माउंट आबू आए पर्यटक निहार कर प्रकृति का आनंद ले रहे हैं. इस दौरान कई पर्यटक पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी लोगों में कोरोना का डर है, जिसके कारण पर्यटक माउंट आबू नहीं पहुंच पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- संक्रमितों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय, गंभीरता से आकलन कर उठाएं जरूरी कदमः CM गहलोत

उदयपुर से आई एक महिला पर्यटक ने बताया कि उदयपुर में बहुत गर्मी है, लेकिन यहां आकर अच्छा लग रहा है और यहां का मौसम सुहावना है. गुजरात से घूमने आए पर्यटक ने कहा कि गुजरात में कोरोना बहुत फैल रहा है. ऐसे में वह मानसिक तनाव में थे, माउंट आबू पहुंचकर उनको अच्छा लग रहा है और वह यहां की प्रकृति का मजा ले रहे हैं.

माउंट आबू (सिरोही). प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू पर बदलते मौसम के मिजाज के बीच शुक्रवार सुबह का मौसम सुहावना हो गया है. हिल स्टेशन पर पहाड़ बादलों की ओट से घिरे हुए हैं. बादलों की आवाजाही से मौसम खुशनुमा हो गया है, लेकिन कोरोना के चलते पर्यटकों की आवाजाही नहीं हो रही है. हर वर्ष हिल स्टेशन पर इस मौसम में हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं पर इस वर्ष हिल स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है. कोरोना की वजह से कुछ लोग ही घूमने और मौसम का मजा लेने माउंट आबू पहुंच रहे हैं.

बादलों की ओट से घिरा हिल स्टेशन

गर्मी से बेहाल लोगों के लिए प्रदेश में एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू है, जहां हर वर्ष गर्मियों के मौसम में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं और मौसम का लुफ्त उठाते हैं, लेकिन इस वर्ष इस सुहावने मौसम का मजा लेने के लिए चंद पर्यटक ही आ पा रहे हैं. हिल स्टेशन माउंट आबू का मौसम हल्की बूंदाबांदी के बाद अब सुहावना हो गया है. पहाड़ों पर चारों और हरितमा छा गई है.

वहीं बादल मानो जमीं पर ही उतर आए है, बादलों को ओट से घिरे पहाड़ बरबस ही लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं. साथ ही माउंट आबू के आकर्षण का केंद्र नक्की लेक, इस पर बादलों की आवाजाही हो रही है, जिसे माउंट आबू आए पर्यटक निहार कर प्रकृति का आनंद ले रहे हैं. इस दौरान कई पर्यटक पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी लोगों में कोरोना का डर है, जिसके कारण पर्यटक माउंट आबू नहीं पहुंच पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- संक्रमितों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय, गंभीरता से आकलन कर उठाएं जरूरी कदमः CM गहलोत

उदयपुर से आई एक महिला पर्यटक ने बताया कि उदयपुर में बहुत गर्मी है, लेकिन यहां आकर अच्छा लग रहा है और यहां का मौसम सुहावना है. गुजरात से घूमने आए पर्यटक ने कहा कि गुजरात में कोरोना बहुत फैल रहा है. ऐसे में वह मानसिक तनाव में थे, माउंट आबू पहुंचकर उनको अच्छा लग रहा है और वह यहां की प्रकृति का मजा ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.