सिरोही. प्रदेश में सर्दी की दस्तक के साथ ही अब सर्दी का प्रकोप को देखने को मिल रहा है. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार पारा गिर रहा है. बीती रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया है. तापमान में गिरावट के बाद लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है. वहीं लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं पर्यटक चाय की चुस्कियों और धूप के सहारे सर्दी से राहत पाने का प्रयस कर रहे हैं. माना जा रहा है कि उत्तर भारत और हिमालय में बर्फबारी का असर भी माउंट आबू में देखने को मिल रहा है.
सिरोही जिले का पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू अब शीतलहर की चपेट में आता जा रहा है. मौसम में बदलाव के साथ ही लगातार पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है. क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया है. पारे में गिरावट के साथ ही ठिठुरन का दौर भी शुरू हो गया है. लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं. वहीं अल सुबह अपने काम को लेकर निकलने वाले लोग भी अलाव का सहारा ले रहा है. लोग गर्म कपड़ों से लदे नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- गुर्जर आरक्षण आंदोलन Day-4: रेलवे ट्रैक पर गुर्जरों की हुंकार, दो दौर की वार्ता के बाद भी नहीं बनी सहमति
माउंट आबू में पड़ रही सर्दी का असर आसपास के क्षेत्रों में भी दिखाई दे रहा है. आबूरोड, तलहटी, स्वरूपगंज सहित अन्य पहाड़ियों की तलहटी में बसें गांवों में भी ठण्ड का प्रकोप अब देखने को मिल रहा है. सर्दी की दस्तक के साथ ही शीतलहर का प्रकोप आने वाले दिनों में और अधिक बढ़ेगा. माउंट आबू के तापमान में सर्दी के मौसम में माइंस तक पारा गिरता है. माना जा रहा है कि माउंट आबू का न्यूनतम तापमान देश के अन्य हिल स्टेशनों के मुकाबले कम है.