सिरोही. जिले के माउंट आबू में तापमान में पिछले एक सप्ताह से मामूली उछाल देखा जा रहा था, ऐसे में गुरुवार को एकाएक तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिली. बुधवार को जहां तापमान 5 डिग्री था तो गुरुवार को यह 4 डिग्री गिरकर 1 डिग्री पर पहुंच गया.
तापमान में गिरावट के बाद मैदानी इलाकों में बर्फ जम गई. वहीं होटलों और घरों के बाहर खड़ी कारों की छतों और बाहर रखे पानी में भी बर्फ जमी देखने को मिली. पारे में गिरावट के बाद माउंट आबू में ठंडी का प्रकोप और ज्यादा तेज हो गया है. ठिठुरन बढ़ने से लोगों की दिनचर्या में असर पड़ा है.
ठंड के इस मौसम का माउंट आबू घूमने आने वाले पर्यटक मजा ले रहे हैं. कई पर्यटक बढ़ती सर्दी के कारण होटलों में देर तक दुबके रहते हैं. लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव जलाकर सर्दी भगाने का जतन कर रहे हैं. वहीं सर्दी के बढ़ते असर के बाद पर्यटकों को भी यह मौसम लुभाने लगा है. साल के आखिर दिनों में बड़ी संख्या में पर्यटकों के माउंट आबू आने का अनुमान लगाया जा रहा है.
राजसमंद में लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव
वहीं राजसमंद जिले में भी सर्दी के तीखे तेवरों से राजसमंद के बाशिंदों को सामना करना पड़ रहा है. शहर सहित आसपास के इलाकों में लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण शहरवासियों की दिनचर्या पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है. गुरुवार को जहां अधिकतम तापमान सुबह 7 बजकर 30 बजे तक 7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा.
उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर प्रदेश भर के कई जिलों पर हो रहा है. जिसके कारण लगातार सर्दी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण शहर के बाशिंदों को भी परेशानी हो रही है.
पढ़ेंः धौलपुरः सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, घने कोहरे से यातायात सहित आमजन की रफ्तार थमी
जहां सुबह-सुबह कोहरा छाए रहने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. गुरुवार को कोहरा तो कम रहा, लेकिन फिर भी ठंड की ठिठुरन ने शहरवासियों को घर में ही दुबके रहने को मजबूर कर दिया.