सिरोही. विधायक संयम लोढ़ा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए भाजपा और संघ पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई उन लोगों से है जिनकी वजह से झांसी की रानी को मरना पड़ा, जो अंग्रेजों के साथ मिल गए थे और झांसी की रानी के साथ धोखा किया था.
पढ़ें- श्रीगंगानगर सेना वाहन दुर्घटनाग्रस्त: इन राज्यों के रहने वाले थे जवान, सेना ने दिये जांच के आदेश
सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने आबूरोड में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कोई साधारण समय नहीं है. यह आपको सब पता है कांग्रेस पार्टी को आपके बुजुर्ग ने अपना खून पसीना देकर इस मुल्क को जिस जगह लाकर खड़ा किया है आज उन सारी उपलब्धियों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है.
पंडित नेहरू, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर एक सोच के साथ देश को आगे बढ़ाया. यह बड़े-बड़े बांध, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, रेलगाड़िया, सवार्जनिक उपक्रम सब इस बात के माध्यम बने थे की लाखों लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाना है. अब इन सारे इंस्टिट्यूट को खत्म कर दो नौकरिया ही नहीं बचेगी तो आरक्षण क्या रहेगा. बच्चों को पढ़ा रहे हैं अच्छी तालीम दे रहे हैं पर होगा क्या. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कहा था कि हर साल दो करोड़ नौकरिया देंगे, जब नौकरी मांगी तो कहा पकौड़े तलो.