सिरोही. जिले में कोरोना से बिगड़े हालात के बीच विधायक संयम लोढ़ा ने जयपुर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मुलाकात की. जिले के स्थिति पर चर्चा करते हुए जिले को एक हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन तुरंत देने की मांग की, साथ ही आने वाले दिनों के लिए 4 हजार अलग से रेमडेसिविर देने की मांग की है.
विधायक लोढ़ा ने चिकित्सा मंत्री से मुलाकात कर बताया की जिले में 2500 से ज्यादा एक्टिव केस हैं साथ ही जिले में सैकड़ों की संख्या में रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. जिसके चलते चिकित्सा सुविधा और दवाईयों पर इसका असर पड़ा है. जिले में रेमडेसिविर का अभाव है.
पढ़ेंः जयपुरः शिक्षण संस्थान 3 मई तक बंद, निजी स्कूलों ने घोषित किया 31 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश
जिले को तत्काल ही एक हजार रेमडेसिविर की आवश्यकता है. जिसे तुरंत उपलब्ध करवाने की मांग की गई है. साथ ही 50 नर्सेज लगाने की स्वीकृति के लिए भी आग्रह किया. जिला अस्पताल में शीघ्र ही वेंटीलेटर की सुविधा शुरू होगी. इसको लेकर 26.59 लाख रुपए जिला खनन न्यास से स्वीकृत किये गए है.
वहीं, जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य 30 अप्रैल से शुरू होगा. जिसका वर्चुअल कार्यक्रम किया जाएगा. जिसमे केंद्रीय चिकित्सा मंत्री सहित मुख्यमंत्री शामिल होंगे.