सिरोही. बहुचर्चित आदर्श सोसायटी घोटाला केस में मंगलवार को सिरोही विधायक व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने आरएसएस पर तीखा हमला किया.लोढ़ा ने कहा कि इस घोटाले का मुख्य आरोपी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यकर्ता था. जिसके घर से आरएसएस का कार्यालय संचालित होता था. विधायक संयम लोढ़ा आदर्श सोसायटी घोटाले को लेकर मंगलवार को सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए. यहां उन्होंने इस घोटाले के मुख्य आरोपी को संघ का कार्यकर्ता करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपी ने सोसायटी के करोड़ों रुपए संघ की संस्थाओं पर खर्च किए थे.
लोढ़ा ने कहा कि मल्टी स्टेट सोसायटी होने के कारण भारत सरकार ने अहमदाबाद में सोसायटी मुख्यालय में रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर को बैठा दिया, लेकिन उन्हें कोई स्टॉफ मुहैया नहीं कराया गया. ऐसे में कार्रवाई नहीं हो सकी और सारी प्रॉपर्टी भारत सरकार ने अटैच कर रखी है. यही कारण है कि पीड़ितों को पैसे नहीं मिल पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो विधानसभा के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री को कई बार पूरे मामले से अवगत करा चुके हैं. साथ ही एसओजी को भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी जा चुकी है. इसके अलावा सहकारिता विभाग को भी केस की सभी जानकारियां दी गई है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय तक इस घोटाले के खिलाफ कुल 45 हजार शिकायतें दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें - आदर्श सोसायटी घोटाले में इस्तगासे होंगे दर्ज, सरकार ने दिए आदेश
वहीं, उन्होंने भारत सरकार से मांग की, कि सोसायटी की जो संपत्तियां एजेंसियों के माध्यम से सीज की गई हैं, उसे अविलंब फ्री किया जाए और लिक्विडेटर को सुपुर्द किया जाए, ताकि उसकी नीलामी कर लोगों को उनका पैसा लौटाया जा सके. उन्होंने कहा कि इस घोटाले में हजारों लोग बर्बाद हो चुके हैं. लेकिन भारत सरकार की नींद नहीं खुल रही है. बता दें कि उक्त घोटाले का मुख्य आरोपी मुकेश मोदी है, जो मूल रूप से सिरोही जिले का निवासी है और पिछले लंबे समय से जेल में बंद है. साथ ही ये पूरा घोटाला करीब 14 हजार करोड़ का है.