सिरोही. जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में हाईवे पर केमिकल से भरा टैंकर लूटने का मामला (Chemical loaded tanker looted) सामने आया है. बदमाशोें ने चालक का अपहरण कर उसे पीटा फिर बंधक बनाकर (chemical tanker driver made hostage) साथ ले गए और फिर कुछ दूर पर छोड़कर फरार हो गए. चालक ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. केमिकल से भरा टैंकर गुजरात से हरियाणा जा रहा था तभी गुजरात से राजस्थान में आने के 15से 20 किलोमीटर दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने ने वारदात को अंजाम दिया.
जानकारी के अनुसार जिले के स्वरुपगंज थाने में बाड़मेर जिला निवासी अकबर खान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह गुरुवार रात को केमिकल से भरे टैंकर को हरियाणा ले जा रहा था. इस दौरान मेरा साथ खलासी सुनील विश्नोई भी था. राजस्थान में प्रवेश करने के दौरान 15-20 किलोमीटर आने पर हाईवे पर 8-10 अज्ञात बदमाशों ने एक डम्पर को टैंकर के आगे खड़ा कर दिया और हमारे साथ मारपीट की और अपहरण कर एक कार में ले गए. उनके साथी टैंकर को लेकर फरार हो गए.
पढ़ें. Loot in Bikaner: कुरियर कंपनी में लूट का मामला, 6 आरोपी गिरफ्तार
शुक्रवार को मण्डार थाना क्षेत्र में बदमाशों ने छोड़ा और सुनील विश्नोई को साथ ले गए. मण्डार थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी जिसपर उसे आबूरोड रीको थाने भेजा गया. आबूरोड रीको से उसे स्वरूपगंज थाना क्षेत्र भेजा गया जहां मामला दर्ज किया गया.
थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी की ओऱ से लूट का स्थान अभी तक नहीं बताया गया है लेकिन उसकी रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. खलासी सुनील के बारे में पता लगाया जा रहा है. टैंकर में करीब 25 लाख का केमिकल भरा हुआ था. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं जानकारी में सामने आया कि टैंकर में जीपीएस लगा हुआ था. हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है.