सिरोही. सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर मंत्री सालेह मोहम्मद और उप सचेतक महेंद्र चौधरी सिरोही जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों बैठक ली और पिछले दो वर्षों में करवाये गए कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान विधायक संयम लोढा, पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया सहित जिले के कलक्टर और एसपी और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि कोविड-19 की विकट परिस्थितियों में भी प्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसानों, युवाओं और महिलाओं सभी वर्गों के समग्र विकास के लक्ष्य को सामने रखकर आगे बढ़ी है. जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को आधे से अधिक राज्य में मात्र 2 वर्ष में ही पूरा कर लिया गया है. प्रदेश में फ्लैगशिप योजनाओं शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना सहित इंदिरा गांधी रसोई योजना जैसी प्रमुख योजनाओं को लोगों के बीच लाया गया है.
उप सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि सुशासन सरकार का मूल मंत्र है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद राजस्थान विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. कोविड महामारी में राजस्थान के बेहतरीन प्रबंधन की देश भर में प्रशंसा हो रही है. समस्त अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि संवेदनशील पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से समन्वय स्थापित कर अपनी भागीदारी अपना अहम योगदान देकर विकास के सभी कार्यों को अंजाम दे रहे हैं.
पढ़ें - कांग्रेस अपने अंदरूनी विवाद का आरोप भाजपा पर लगा रही है : देवनानी
बैठक में क्षेत्रीय विधायक संयम लोढ़ा में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत वितरण निगम कार्य ठीक नहीं होने से आमजन को हो रही परेशानी के बारे में बताया और विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के लिए कहा. इस दौरान जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने जिले की कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. अतिरिक्त जिला कलेक्टर गीतेश मालवीय द्वारा फ्लैगशिप योजनाओं पर तैयार की गई पीपीटी के माध्यम से प्रगति से अवगत कराया. बैठक में एसडीएम हँसमुख कुमार, सिरोही नगर परिषद में सभापति महेंद्र मेवाड़ा, पूर्व जिला प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.