सिरोही. स्वरुपगंज थाना क्षेत्र मांडवा खालसा गांव में शुक्रवार को एक सूनसान मकान में विवाहिता का शव लटकता हुआ मिला. विवाहिता की संदिग्ध दशा में मौत पर पीहर पक्ष ने शव को उठाने से इनकार कर दिया. शनिवार देर शाम तक पुलिस व जनप्रतिनिधि दोनों पक्षों से समझाइश करते रहे. मगर दोनों पक्षों में सहमति नहीं बनने पर 36 घंटे बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका.
पुलिस के अनुसार स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में मांडवा खालसा गांव की वारखी खेड़ा ढाणी में शुक्रवार को एक विवाहिता पवनी देवी पत्नी मगन गरासिया का शव सूनसान मकान में लटका हुआ मिला. मृतका अपने ससुराल में थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को नीचे उतरवाया और मोर्चरी में रखवाया.
पीहर पक्ष के लोगों के आने से पहले शव मोर्चरी में रखने पर उन्हें मौत पर संदेह हुआ और शव उठाने से इनकार कर दिया. इधर, शनिवार सुबह पीहर पक्ष व ससुराल पक्ष दोनों स्वरूपगंज पहुंचे. जहां पूरे दिन मौताणे की मांग को लेकर पंचायती चली. इधर मामले को लेकर पूर्व सरपंच कन्हैयालाल अग्रवाल, लौटाना पूर्व सरपंच रतन गरासिया, एएसआई राजेन्द्र सिंह व कैलाश चन्द्र दोनों पक्षों से समझाइस की. मगर सहमति नहीं बन सकी.