ETV Bharat / state

आबूरोड नगर पालिका की बड़ी लापरवाही, बहुउपयोगी मशीनरी कबाड़ में तब्दील

सिरोही के सबसे बड़े शहर आबूरोड में प्रशासनिक लापरवाही का आलम क्या है. इसकी बानगी इस बात से साफ हो जाती है कि यहां लाखों रुपए की कीमत वाली बहुउपयोगी मशीनरी कबाड़ में पड़ी खराब हो रही है, लेकिन नगरपालिका इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

सिरोही की खबर,  sirohi news, rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  आबूरोड नगर पालिका,  Aburod municipality
मशीनरी बनी कबाड़
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 8:12 PM IST

सिरोही. जिले की बड़ी नगर पालिका आबूरोड में शहर की सफाई व्यवस्था के लिए पूर्ववर्ती बोर्डों द्वारा नगरपालिका में मशीन खरीदी गई थी. जिनमें ट्रैक्टर, जेसीबी, गुली एम्पियर मशीन सहित रोलर और अन्य मशीनरी शामिल है. तकनीकी कर्मचारियों की कमी और मशीनें खराब होने के बाद नगरपालिका प्रशासन द्वारा इन मशीनों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

नगर पालिका की बड़ी लापरवाही

खराब होती मशीनों को पालिका द्वारा सावर्जनिक निर्माण विभाग के डाक बंगले में रखा गया है. जहां वे कबाड़ की स्थित में पड़ी हुई है. नगर पालिका प्रशासन अगर इन मशीनों की सुध लेकर ठीक करवाता है, तो शहर में सफाई व्यवस्था में इनका उपयोग किया जा सकता है, लेकिन नगरपालिका प्रशासन लापरवाह बना हुआ है. उधर, इन मशीनों के खराब होने के बाद कई पार्षद नई मशीनें लाने की मांग भी करते रहते हैं.

सिरोही की खबर,  sirohi news, rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  आबूरोड नगर पालिका,  Aburod municipality
बहुउपयोगी मशीनरी बन गई कबाड़

पढ़ेंः RU में कुलपति चयन प्रक्रिया: हमें विश्वास है कि UGC के नियमों की होगी पालना : हाईकोर्ट

पालिकाध्यक्ष सुरेश सिंदल ने कहा कि पूर्व में नगरपालिका द्वारा लाई गई कई मशीने खराब है. जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके चलते सभी मशीनें और उपकरण कबाड़ में खराब हो रहे है. पार्षदों द्वारा नई मशीनें और उपकरण लाने की मांग की जा रही है, पर तकनीकी कर्मचारी नहीं होने के चलते नए उपकरण नहीं लाए जा सकते है.

सिरोही. जिले की बड़ी नगर पालिका आबूरोड में शहर की सफाई व्यवस्था के लिए पूर्ववर्ती बोर्डों द्वारा नगरपालिका में मशीन खरीदी गई थी. जिनमें ट्रैक्टर, जेसीबी, गुली एम्पियर मशीन सहित रोलर और अन्य मशीनरी शामिल है. तकनीकी कर्मचारियों की कमी और मशीनें खराब होने के बाद नगरपालिका प्रशासन द्वारा इन मशीनों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

नगर पालिका की बड़ी लापरवाही

खराब होती मशीनों को पालिका द्वारा सावर्जनिक निर्माण विभाग के डाक बंगले में रखा गया है. जहां वे कबाड़ की स्थित में पड़ी हुई है. नगर पालिका प्रशासन अगर इन मशीनों की सुध लेकर ठीक करवाता है, तो शहर में सफाई व्यवस्था में इनका उपयोग किया जा सकता है, लेकिन नगरपालिका प्रशासन लापरवाह बना हुआ है. उधर, इन मशीनों के खराब होने के बाद कई पार्षद नई मशीनें लाने की मांग भी करते रहते हैं.

सिरोही की खबर,  sirohi news, rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  आबूरोड नगर पालिका,  Aburod municipality
बहुउपयोगी मशीनरी बन गई कबाड़

पढ़ेंः RU में कुलपति चयन प्रक्रिया: हमें विश्वास है कि UGC के नियमों की होगी पालना : हाईकोर्ट

पालिकाध्यक्ष सुरेश सिंदल ने कहा कि पूर्व में नगरपालिका द्वारा लाई गई कई मशीने खराब है. जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके चलते सभी मशीनें और उपकरण कबाड़ में खराब हो रहे है. पार्षदों द्वारा नई मशीनें और उपकरण लाने की मांग की जा रही है, पर तकनीकी कर्मचारी नहीं होने के चलते नए उपकरण नहीं लाए जा सकते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.