सिरोही. राहुल गांधी की संसद सदस्या जाने के मामले में सिरोही जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा देश में लोकतंत्र की हत्या कर रही है. कांग्रेस इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ेगी.
महेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबरा गए हैं. इस घबराहट में यह आत्मघाती फैसला लिया है. PM मोदी और अडानी की फोटो राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में दिखाने के बाद नरेंद्र मोदी इतना डर गए कि तानाशाही रवैया अपनाकर सदस्यता तक भंग कर दी. देश में अभिव्यक्ति की आजादी को छिना जा रहा है. यह आजादी हमें अपने पुरखों ने दी है. पीएम मोदी सवाल करते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया. मैं उनको कहना चाहता हूं कि देश को आजादी किसने दिलाई. देश आजादी नहीं होता तो आप ना मुख्यमंत्री बनते ना प्रधानमंत्री. नरेंद्र मोदी को इतना तानाशाही रैवया नहीं अपनाना चाहिए. देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा में कांग्रेस के सदस्यों के बयान को रिकॉर्ड से हटाया जा रहा है. स्पीकर बात को हंस कर टाल देते हैं. यह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. राजनीति में कटाक्ष चलते हैं. भाजपा के विधायकों ने विधानसभा में कई ऐसी टिप्पणी की हैं कि अगर उनकी जांच की जाए, तो आधे से ज्यादा विधायकों की सदस्यता चली जायेगी. आज देश में प्रधानमंत्री मोदी और सरकार के खिलाफ बोलने वाले को ईडी और सीबीआई से डराया जा रहा है.
पढ़ेंः राहुल की सदस्यता रदद् करना लोकतंत्र की गरिमा पर हमला ,राहुल को बोलने नही दिया जाता
वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा ने सतीश पूनिया को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाकर किसान के बेटे का अपमान किया है. भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष बदलने पर उन्होंने कहा कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पार्टी के लिए सड़क से लेकर विधानसभा तक संघर्ष किया है. सतीश पूनिया एक किसान के बेटे हैं, जिनको हटाकर भाजपा ने प्रदेश के किसानों का अपमान किया है.