सिरोही. जिले में शुक्रवार को कांग्रेस के अग्रिम संगठन सेवादल के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई ने RSS पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संघ एक धर्म को उकसाने का काम करता है. संघ में अंधभक्त पैदा किए जाते हैं तो सेवादल में राष्ट्रभक्त.
पढ़ें- संघ पर तंज : डोटासरा बोले- परदे के पीछे नहीं, सामने आकर राजनीति करे RSS
आबूरोड में दो दिवसीय कांग्रेस सेवादल की 13वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का शुक्रवार को समापन हुआ. समापन के बाद सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई ने संघ पर तीखा हमला करते हुए कहा संघ में सर्वोच्च पद प्रचारक है. लेकिन, कांग्रेस सेवादल में विचारक बनाए जाते हैं. RSS एक धर्म विशेष को लेकर कार्य कर रहा है जबकि सेवादल सभी धर्मों का सम्मान करता है.
सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई ने कहा कि देश में इस समय अंग्रेजों के शासन की याद दिला दी. उन्होंने कहा कि देश मे महंगाई, बेरोजगारी बढ़ रही है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि इस बैठक के बाद सभी पदाधिकारी अपने-अपने राज्यों में जाकर सरकार के खिलाफ कुशासन मुक्ति आंदोलन चलाएगा.
देसाई ने कहा कि एक तरफ जहां संघ काली टोपी पहन कर प्रशिक्षण करते हैं तो वहीं सेवादल सफेद पोशाक में रहते हैं जो शांति का प्रतीक है. सेवादल अब जनता के बीच जाकर उनके हितों की रक्षा करेगी. उन्होंने केंद्रीय मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर कहा कि इस बार 12 पुराने मंत्रियों को हटाया गया है, जिससे साफ है कि 12 मंत्री अपने काम में असफल रहे. प्रधानमंत्री को भी अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.